{"_id":"6969df5bedb6f9d69e077c66","slug":"sitapur-body-of-a-lucknow-resident-found-under-suspicious-circumstances-wife-taken-into-custody-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur: लखनऊ निवासी युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पत्नी को हिरासत में लिया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur: लखनऊ निवासी युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पत्नी को हिरासत में लिया गया
अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:18 PM IST
विज्ञापन
सार
मृतक की पत्नी ने बताया कि वो पति के साथ डॉक्टर को दिखाने गई थी। वापस लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और राजू की मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
मृतक राजू व हिरासत में ली गई पप्पी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में कुंवरपुर के पास लखनऊ निवासी युवक का शव पड़ा मिला है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच कर रही है।
Trending Videos
लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के करौरा गांव निवासी राजू (32) का शव बृहस्पतिवार देर रात कमलापुर पुलिस को कुंवरपुर के पास पड़ा मिला। मृतक की पत्नी पप्पी के अनुसार राजू उनके साथ बृहस्पतिवार को बाइक से चिकित्सक को दिखाने गये थे। वापस लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। हालांकि इस हादसे में पप्पी को कोई चोट नहीं आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के पिता रामऔतार ने बताया कि राजू की आठ माह पूर्व बलदेवनगर निवासी आशाराम की पुत्री पप्पी से शादी हुई थी। 14 जनवरी को राजू अपनी ससुराल आया था। 15 जनवरी को राजू अपनी पत्नी को खैराबाद के एक चिकित्सक के यहां दिखाने गया था। इसके बाद बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने राजू का शव मिलने की सूचना दी।
बताया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के अनुसार उन्हें राजू की मौत संदिग्ध लग रही है। उन्हें पप्पी पर हत्या कराने का शक है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
