{"_id":"693b9f946e494fe06f0431c9","slug":"sitapur-the-mystery-of-the-body-of-a-young-man-found-wrapped-in-black-foil-has-been-revealed-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur: काली पन्नी में लिपटे मिले युवक के शव का राज खुला, लखनऊ के बिल्डर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur: काली पन्नी में लिपटे मिले युवक के शव का राज खुला, लखनऊ के बिल्डर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 12 Dec 2025 10:26 AM IST
सार
सीतापुर के बिसवां में काली पन्नी में लिपटे मिले युवक के शव का राज खुल गया है। मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। पुलिस अब सीसीटीवी से साक्ष्य तलाश रही है।
विज्ञापन
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
सीतापुर जिले के बिसवां में लहरपुर मार्ग पर 5 दिसंबर को काली पन्नी में एक युवक का सड़क किनारे शव पड़ा मिला था। युवक की पहचान बहराइच निवासी दामोदर (37) के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दामोदर लखनऊ के बिल्डर विजय गुप्ता की साइट पर काम कर रहा था। वहां एक बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई। हादसे में दामोदर की मौके पर ही मौत हो गई थी।
इसके बाद बिल्डर ने ठेकेदार अलीम और मुनीम अच्छेलाल के साथ मिलकर दामोदर के शव को यहां फेंक दिया था। इंस्पेक्टर मुकुल वर्मा के अनुसार मृतक की पत्नी संगीता की तहरीर पर बिल्डर और उनके दोनों सहयोगियों पर गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - रामगोपाल हत्याकांड: प्रतीक्षा, प्रायश्चित... फांसी और उम्रकैद, फैसला सुनते ही पीड़ित परिवार के टपके आंसू; कहे ये शब्द
ये भी पढ़ें - कौन बनेगा भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष? 14 दिसंबर को नाम होगा फाइनल; जानें किसकी चर्चा ज्यादा
सीसीटीवी फुटेज बनेगा अहम साक्ष्य
इस पूरे मामले में पुलिस घटनास्थल से लेकर शव फेंके गए स्थान तक के संभावित सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। यह आरोपियों के विरुद्ध अहम साक्ष्य होगा।