सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Small towns becoming new hub of codeine syrup gangs FSDA alert supply network also under strict surveillance

UP News: कोडीन सिरप गैंग के नए हब बन रहे छोटे शहर, सप्लाई नेटवर्क पर कड़ी नजर; नेपाल-बांग्लादेश तक फैला जाल

चंद्रभान यादव, अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 18 Nov 2025 03:19 PM IST
सार

कोडीन सिरप गैंग के नए हब छोटे शहर बन रहे हैं। इसको लेकर एफएसडीए सतर्क है। लखनऊ, आगरा, कानपुर और वाराणसी से इसके इनपुट मिले हैं। दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा की ओर से आने वाले सप्लाई नेटवर्क पर टीम की कड़ी नजर है। 

विज्ञापन
Small towns becoming new hub of codeine syrup gangs FSDA alert supply network also under strict surveillance
कफ सिरप कांड। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप के अवैध कारोबार को लेकर एफएसडीए अब छोटे शहरों पर फोकस कर रहा है। लखनऊ, आगरा, कानपुर और वाराणसी में हाल ही में मिले इनपुट से संकेत मिले हैं कि नशे के लिए कोडीन सिरप बेचने वाले गिरोह अब महानगरों से हटकर आसपास के छोटे जिलों में अपना जाल बिछा रहे हैं। महानगरों के रास्ते यह कारोबार नेपाल और बांग्लादेश तक चल रहा है।

Trending Videos


महानगरों में बड़ा स्टॉक न मिलने के बाद एफएसडीए अब चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, चित्रकूट, ललितपुर सहित सीमावर्ती जिलों को विशेष निगरानी पर रख रहा है। दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा की ओर से आने वाले सप्लाई नेटवर्क पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) ने 10 अक्टूबर को लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोदाम से सिरप की बड़ी खेप पकड़ी गई थी, जिसके जरिये लखीमपुर खीरी, महराजगंज और सिद्धार्थनगर तक सप्लाई की जा रही थी। इसके बाद दिल्ली से आगरा में भी सिरप पहुंचा है। 

बंद मेडिकल स्टोरों के नाम पर दिखाई सप्लाई

कानपुर और वाराणसी में हुई छापे की कार्रवाई में भी बड़े पैमाने पर अवैध भंडारण, फर्जी बिलिंग और विभागीय मिलीभगत के प्रमाण मिले। वाराणसी में 93 मेडिकल स्टोरों को लगभग 84 लाख फेंसीडील सिरप बेचे जाने का खुलासा हुआ, जिनकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई। कई बंद मेडिकल स्टोरों के नाम पर भी सप्लाई दिखाकर अवैध कारोबार चलाया गया।


वाराणसी में 26 दुकानों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यहां जांच के दौरान पता चला कि न्यू पीएल फार्मा ने जिस बालाजी मेडिकल को फेंसीडील सिरप की आपूर्ति की है, वह काफी पहले बंद हो चुकी है। इसी तरह अन्य बंद मेडिकल स्टोरों के नाम आपूर्ति दिखाई गई है।

प्रदेश में अब तक हुई कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की आयुक्त डॉ. रौशन जैकब ने बताया कि जांच के दौरान गंभीर अनियमितताएं एवं अवैध डायवर्जन के प्रमाण मिले हैं। हर जिले में जांच कराई जा रही है। अब तक 130 दुकानों की जांच की गई। 120 नमूने लिए गए और 46 दुकानों पर बिक्री रोकी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed