सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Smart App will instantly identify lack of blood in body anemia can be identified in pregnant women

UP: 'स्मार्ट एप' फौरन पहचान लेगा शरीर में खून की कमी, गर्भवती महिलाओं में हो सकेगी एनीमिया की पहचान

विनीत चतुर्वेदी, अमर उजाला, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Mon, 12 May 2025 11:13 AM IST
विज्ञापन
सार

'स्मार्ट एप' शरीर में खून की कमी को फौरन पहचान लेगा। इंजीनियरिंग के शोधार्थियों द्वारा विकसित आरोग्य शक्ति एप पेटेंट की प्रक्रिया में है। इस एप के माध्यम से सुदूर ग्रामीण इलाकों में समय पर गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की पहचान हो सकेगी। आंकड़ों के मुताबिक देश में 57 प्रतिशत महिलाएं व 67.1 प्रतिशत बच्चे खून की कमी से पीड़ित हैं। 

Smart App will instantly identify lack of blood in body anemia can be identified in pregnant women
Blood - फोटो : istock
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

इंजीनियरिंग के शोधार्थियों ने एक ऐसा स्मार्टफोन एप विकसित किया है, जो पलक झपकते ही आप के शरीर में खून की कमी (एनीमिया) को पहचान लेगा। इसके लिए आपको इस एप के जरिए अपने फिंगरटिप की मात्र 10 सेकेंड की वीडियो अपलोड करनी होगी। फोटो-प्लेथिस्मोग्राफी तकनीक और एआई के जरिए यह एप आपके रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा की जानकारी दे देगा। यह सब सिर्फ एक स्मार्टफोन से हो जाएगा। इसके लिए लैब में खून की जांच नहीं करानी होगी।

Trending Videos


राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2019-2021 के आंकड़ों के मुताबिक देश में 57 प्रतिशत महिलाएं और 67.1 प्रतिशत बच्चे खून की कमी से पीड़ित हैं। सुदूर ग्रामीण इलाकों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों में अकसर होने वाली खून व आयरन की कमी को पहचानने के लिए यह खोज बेहद कारगर साबित होने वाला है। एप की मदद से खून की कमी को त्वरित व सटीकता से पहचान कर समय पर उचित इलाज व पोषण मुहैया कराया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ेंः- UP: महिलाओं के सुझाव से संवरेंगे शहर, सलाह पर तैयार होंगी विकास की योजनाएं; इन मामलों में महिलाएं अधिक जानकार

एमआईईटी कॉलेज मेरठ के आईटी इंजीनियरिंग के छात्रों सुमित मिश्रा और मानसी का यह शोध अब आरोग्यशक्ति के नाम से पेटेंट की प्रकिया में है। उप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के वैज्ञानिकों ने इस नवाचार के लिए शोधार्थियों की टीम को सम्मानित किया है। शोधार्थियों का दावा है कि भारत ही नहीं, दुनिया में अपने तरीके का यह ऐसा पहला स्मार्टफोन एप है।

ऐसे की गई है इस ऐप की प्रोग्रामिंग

  • इस स्मार्ट एप में एआई के न्यूरल नेटवर्क के साथ फोटो-प्लेथिस्मोग्राफी तकनीक और एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है।
  • एप आपसे आपके लिंग यानी पुरुष या महिला के साथ ही उम्र आदि की जानकारी मांगता है।
  • गर्भवती महिलाओं के लिए एप में अलग से प्रोग्रामिंग की गई है, क्योंकि उनके खून में स्वाभाविक रूप से आयरन व हीमोग्लोबिन थोड़ा कम होता है।
  • फोटो-प्लेथिस्मोग्राफी की मदद से धमनियों में खून के बहाव और वॉल्यूम चेंज का विश्वलेषण किया जाता है।
  • एआई व एल्गोरिदम के जरिए लिंग, वजन व उम्र आधारित खून में हीमोग्लोबिन के आदर्श मानकों से मिलान कर एप झट से नतीजे बता देता है।

 

पैथोलॉजी की जांच से 93 फीसदी मेल खाते हैं नतीजे

एप की विश्वसनीयता और सटीकता जांचने के लिए अलग-अलग आयु वर्ग के 525 लोगों पर इसका ट्रायल किया गया। मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की मदद से एक स्वास्थ्य कैंप में इन 525 लोगों के खून का नमूना इकट्ठा कर पैथोलॉजी में हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इसके बाद इस स्मार्ट एप से उनकी जांच कर दोनों नतीजों का मिलान किया गया। लैब और एप के नतीजों में 93.5 फीसदी की समानता पाई गई। अब यह आरोग्यशक्ति एप पेटेंट की प्रकिया में है।

यह भी पढ़ेंः- ऑपरेशन सिंदूर: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को झटका, चिंतित हुए कारोबारी

सुदूर ग्रामीण इलाकों में गर्भवती महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के लिए यह एप बेहद काम का साबित होने वाला है। गांवों में लैब व पैथोलॉजी की उपलब्धता कम ही होती है। ऐसे में इस एप से एनीमिया की प्राथमिक पहचान (स्क्रीनिंग) के बाद समय पर उचित इलाज व पोषण दे सकते हैं। -डॉ. सुमित श्रीवास्तव, वैज्ञानिक अधिकारी, उप्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed