{"_id":"6914f53b330c2f69560ecc1e","slug":"the-ats-obtained-information-about-dr-shaheens-contacts-from-his-younger-brother-shoaib-lucknow-news-c-13-1-vns1028-1469584-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: एटीएस ने छोटे भाई शोएब से ली डॉ. शाहीन के संपर्कों की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: एटीएस ने छोटे भाई शोएब से ली डॉ. शाहीन के संपर्कों की जानकारी
विज्ञापन
खंदारी बाजार स्थित शाहीन के पिता के घर के बाहर बैठी पुलिस कर्मी, गली में सन्न्नाटा व अंदर से ब
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
लखनऊ। लालबाग के खंदारी बाजार में डॉ. शाहीन के पिता सईद अंसारी के घर के बाहर बुधवार की सुबह भी लोगों का जमावड़ा रहा। किसी अंजान व्यक्ति को सईद और उनके घरवालों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। परिवार ने भी दरवाजे में अंदर से ताला बंद कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सईद के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे दिन कैसरबाग थाने की पुलिस का आना जाना लगा रहा। इस मामले की छानबीन से स्थानीय पुलिस को अलग रखा गया है।
डॉ. शाहीन व डॉ. परवेज की गिरफ्तारी के बाद इनके छोटे भाई शोएब ने बुधवार को पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी। उसने बताया कि एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को उससे पूछताछ की थी। डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के संपर्कों के बारे में जानकारी ली। जांच टीम ने जो भी जानकारी मांगी, उन्हें दे दी गई। सामान्य बातचीत हुई थी। शाहीन के करीबियों के बारे में पुलिस पूछ रही थी। इसके अलावा आखिरी बार कब बात हुई और कितने साल से वह लखनऊ नहीं आई, इसके बारे में भी पूछा।
घर से मोबाइल फोन जब्त और हार्ड डिस्क जब्त करने के सवाल पर शोएब ने कहा कि मेरा फोन मेरे पास है। शोएब का कहना है कि कोई मोबाइल फोन जब्त नहीं किया गया है। एटीएस कौन सी हार्ड डिस्क लेकर गई है, इसके बारे में उन्हें नहीं पता। शोएब का कहना है कि अगर एटीएस या जम्मू पुलिस को कोई सबूत मिला है, तो वही बता पाएंगे। एटीएस ने उन्हें या परिवार के लोगों को इसके बारे में कुछ नहीं बताया है।
पिता के साथ रहता है शोएब
शोएब पिता के साथ खंदारी बाजार स्थित मकान में रहता है। कुछ वर्ष पहले बीमारी की वजह से मां का निधन हो गया था। पिता सईद पेंशन पाते हैं, जिससे घर का खर्च चलता है। शोएब ट्यूशन पढ़ाता है। मंगलवार को शोएब दिन भर घर में ही रहा।
मस्जिद के मुतव्वली भी हैरान
मोहल्ले के जिस मस्जिद में परवेज नमाज पढ़ने जाता था वहां के मुतव्वली भी हैरान हैं। मौलाना ने बताया कि सईद और परवेज खुद से मतलब रखते थे। लंबे समय से परवेज यहां नहीं आया। वह जब भी आता था नमाज पढ़ने के बाद चुपचाप निकल जाता था। सईद के बच्चे ऐसा करेंगे पता नहीं था।
Trending Videos
डॉ. शाहीन व डॉ. परवेज की गिरफ्तारी के बाद इनके छोटे भाई शोएब ने बुधवार को पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी। उसने बताया कि एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को उससे पूछताछ की थी। डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के संपर्कों के बारे में जानकारी ली। जांच टीम ने जो भी जानकारी मांगी, उन्हें दे दी गई। सामान्य बातचीत हुई थी। शाहीन के करीबियों के बारे में पुलिस पूछ रही थी। इसके अलावा आखिरी बार कब बात हुई और कितने साल से वह लखनऊ नहीं आई, इसके बारे में भी पूछा।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर से मोबाइल फोन जब्त और हार्ड डिस्क जब्त करने के सवाल पर शोएब ने कहा कि मेरा फोन मेरे पास है। शोएब का कहना है कि कोई मोबाइल फोन जब्त नहीं किया गया है। एटीएस कौन सी हार्ड डिस्क लेकर गई है, इसके बारे में उन्हें नहीं पता। शोएब का कहना है कि अगर एटीएस या जम्मू पुलिस को कोई सबूत मिला है, तो वही बता पाएंगे। एटीएस ने उन्हें या परिवार के लोगों को इसके बारे में कुछ नहीं बताया है।
पिता के साथ रहता है शोएब
शोएब पिता के साथ खंदारी बाजार स्थित मकान में रहता है। कुछ वर्ष पहले बीमारी की वजह से मां का निधन हो गया था। पिता सईद पेंशन पाते हैं, जिससे घर का खर्च चलता है। शोएब ट्यूशन पढ़ाता है। मंगलवार को शोएब दिन भर घर में ही रहा।
मस्जिद के मुतव्वली भी हैरान
मोहल्ले के जिस मस्जिद में परवेज नमाज पढ़ने जाता था वहां के मुतव्वली भी हैरान हैं। मौलाना ने बताया कि सईद और परवेज खुद से मतलब रखते थे। लंबे समय से परवेज यहां नहीं आया। वह जब भी आता था नमाज पढ़ने के बाद चुपचाप निकल जाता था। सईद के बच्चे ऐसा करेंगे पता नहीं था।

खंदारी बाजार स्थित शाहीन के पिता के घर के बाहर बैठी पुलिस कर्मी, गली में सन्न्नाटा व अंदर से ब- फोटो : अमर उजाला

खंदारी बाजार स्थित शाहीन के पिता के घर के बाहर बैठी पुलिस कर्मी, गली में सन्न्नाटा व अंदर से ब- फोटो : अमर उजाला

खंदारी बाजार स्थित शाहीन के पिता के घर के बाहर बैठी पुलिस कर्मी, गली में सन्न्नाटा व अंदर से ब- फोटो : अमर उजाला