{"_id":"5fc653218ebc3e7502494924","slug":"three-died-in-an-accident-in-bhinga-kotwali-in-shravasti","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रावस्ती में सड़क हादसे में दो महिला समेत तीन की दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रावस्ती में सड़क हादसे में दो महिला समेत तीन की दर्दनाक मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रावस्ती
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 01 Dec 2020 07:59 PM IST
विज्ञापन

हादसे के बाद का एक दृश्य।
- फोटो : amar ujala

श्रावस्ती जिले की भिनगा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुलरा गेस्ट हाउस के पास एक मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार दो महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
दरअसल, सिरसिया थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी रामचरन (30 वर्ष) पुत्र कन्हई मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी रुकमा (25 वर्ष ) तथा अपनी मासूम बच्ची और अपनी बहन सुशीला (24 वर्ष) के साथ भिनगा कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव में अपने ससुराल घूमने आया था। जहां से रामचरन मंगलवार देर शाम वापस अपने घर सिसवा जा रहा था। तभी रास्ते में गुलरा गेस्ट हाउस के पास उसकी मोटरसाइकिल को किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार राम चरन और उसकी पत्नी रुकमा तथा बहन सुशीला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, रामचरन की मासूम बेटी ठीक है। सूचना पर पहुंची भिनगा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में भिनगा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि गुलरा गेस्ट हाउस के पास एक मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक बच्ची भी मोटरसाइकिल पर थी जो ठीक है।