Traffic Diversion: गणेश चतुर्थी को लेकर कल से छह दिन डायवर्जन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया प्लान
शहर में गणेश चतुर्थी को लेकर छह दिन तक यातायात बदला रहेगा। इसके लिए 12 से 17 सितंबर तक का डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है।

विस्तार

गणेश चतुर्थी को लेकर बृहस्पतिवार से छह दिन तक शहर के अलग-अलग इलाकों में यातायात बदला रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने 12 से 17 सितंबर तक डायवर्जन प्लान जारी किया है। सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा। इमरजेंसी में पुलिस स्कूली वाहन, एंबुलेंस, शव वाहन व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां निकलवाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।
ऐसे रहेगा आवागमन
- अयोध्या की ओर से कैसरबाग जाने वाली बसों को कमता तिराहेसे गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। यहां से बसें समतामूलक चौराहा, 1090 चौराहा, पीएनटी बालू अड्डा, संकल्प वाटिका तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग अड्डा आ-जा सकेंगी।
- सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली बसें मड़ियांव, पुरनिया, डालीगंज क्रॉसिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग जाएंगी। वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर जाएंगी।
- चौक, डालीगंज पुल की ओर से सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जाएगा। यह क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील होकर जाएगा।
- डालीगंज पुल इक्का-तांगा स्टैंड चौराहे से यातायात गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा कॉलेज की ओर नहीं जा सकेगा। यह गोमती पुल पार कर या सीधे उमराव सिंह धर्मशाला होकर आईटी चौराहे की ओर से जाएगा।
- टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे से मकबरा रोड की ओर से यातायात परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेगा। यह कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध होकर जा सकेगा।
- निरालानगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहे से विश्वविद्यालय मार्ग होकर सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह आईटी चौराहे से मुड़कर समथर पेट्रोल पंप के रास्ते निशातगंज, डालीगंज पुल से जा सकेगा।
- कैसरबाग, सीडीआरआई, क्लार्क अवध तिराहा की ओर से सुभाष चौराहे की ओर यातायात नहीं जाएगा। यह क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होकर चिरैयाझील तिराहा की ओर से जा सकेगा।
- हजरतगंज चौराहे व परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहे से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई या चिरैयाझील होकर जा सकेगा।
- हनुमान सेतु, नदवा बंधा तिराहे से नदवा बंधा रोड झूलेलाल पार्क की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। यह आईटी चौराहा होकर जाएगा।