सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Traffic Diversion because of Ganesh Chaturthi in Lucknow.

Traffic Diversion: गणेश चतुर्थी को लेकर कल से छह दिन डायवर्जन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया प्लान

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Wed, 11 Sep 2024 10:04 PM IST
विज्ञापन
सार

शहर में गणेश चतुर्थी को लेकर छह दिन तक यातायात बदला रहेगा। इसके लिए 12 से 17 सितंबर तक का डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है।

Traffic Diversion because of Ganesh Chaturthi in Lucknow.
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

विज्ञापन
loader
Trending Videos

गणेश चतुर्थी को लेकर बृहस्पतिवार से छह दिन तक शहर के अलग-अलग इलाकों में यातायात बदला रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने 12 से 17 सितंबर तक डायवर्जन प्लान जारी किया है। सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा। इमरजेंसी में पुलिस स्कूली वाहन, एंबुलेंस, शव वाहन व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां निकलवाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऐसे रहेगा आवागमन
- अयोध्या की ओर से कैसरबाग जाने वाली बसों को कमता तिराहेसे गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। यहां से बसें समतामूलक चौराहा, 1090 चौराहा, पीएनटी बालू अड्डा, संकल्प वाटिका तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग अड्डा आ-जा सकेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

- सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली बसें मड़ियांव, पुरनिया, डालीगंज क्रॉसिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग जाएंगी। वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर जाएंगी।
- चौक, डालीगंज पुल की ओर से सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जाएगा। यह क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील होकर जाएगा।
- डालीगंज पुल इक्का-तांगा स्टैंड चौराहे से यातायात गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा कॉलेज की ओर नहीं जा सकेगा। यह गोमती पुल पार कर या सीधे उमराव सिंह धर्मशाला होकर आईटी चौराहे की ओर से जाएगा।
- टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे से मकबरा रोड की ओर से यातायात परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेगा। यह कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध होकर जा सकेगा।
- निरालानगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहे से विश्वविद्यालय मार्ग होकर सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह आईटी चौराहे से मुड़कर समथर पेट्रोल पंप के रास्ते निशातगंज, डालीगंज पुल से जा सकेगा।
- कैसरबाग, सीडीआरआई, क्लार्क अवध तिराहा की ओर से सुभाष चौराहे की ओर यातायात नहीं जाएगा। यह क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होकर चिरैयाझील तिराहा की ओर से जा सकेगा।
- हजरतगंज चौराहे व परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहे से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई या चिरैयाझील होकर जा सकेगा।
- हनुमान सेतु, नदवा बंधा तिराहे से नदवा बंधा रोड झूलेलाल पार्क की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। यह आईटी चौराहा होकर जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed