सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Trains to Purvanchal and Bihar are full for Chhath festival airfares also expensive buses provide relief

UP: छठ महापर्व पर पूर्वांचल-बिहार जाने वाली ट्रेनें फुल, विमान का किराया भी महंगा; बसों से यात्रियों को राहत

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Sat, 25 Oct 2025 01:46 AM IST
सार

छठ महापर्व पर गोरखपुर सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों एवं बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनों में कन्फर्म सीटें नहीं हैं। ट्रेनें फुल चल रही हैं। यात्रियों को बसों से ही थोड़ी राहत मिल रही है। वहीं, विमानों का किराया भी बढ़ गया है।

विज्ञापन
Trains to Purvanchal and Bihar are full for Chhath festival airfares also expensive buses provide relief
चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छठ के लिए पूर्वांचल व बिहार जाने वाले यात्रियों का कारवां शनिवार से रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों पर उमड़ेगा। ऐसे में ट्रेनों की वेटिंग यात्रियों के लिए मुसीबत बनी हुई है। लखनऊ से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में शनिवार को 120 वेटिंग है। 

Trending Videos


कुंभ एक्सप्रेस में रिग्रेट है। श्रमजीवी एक्सप्रेस की स्लीपर में 25, थर्ड एसी में 33 वेटिंग चल रही है। लखनऊ जंक्शन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की चेयरकार में 32 वेटिंग चल रही है। पंजाब मेल, फरक्का एक्सप्रेस में भी वेटिंग है। स्पेशल ट्रेनें भी फुल चल रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसे ही लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति में रिग्रेट चल रहा है। गोरखधाम एक्सप्रेस, गोरखपुर हमसफर में भी सीटें फुल हैं। सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस में भी रिग्रेट है। पूर्वांचल के अन्य जिलों की ओर जाने वाली ट्रेनों की भी यही स्थिति है।

विमान किराया 13 हजार पार

लखनऊ से सुबह 9:25 बजे पटना जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की सीधी उड़ान का किराया 13012 रुपये पहुंच गया है। आम दिनों में यह चार से पांच हजार रुपये के आसपास रहता है। रविवार को इस उड़ान का किराया 12067 रुपये चल रहा है। लखनऊ से गोरखपुर की सीधी उड़ान बंद हो चुकी है। 


ऐसे में कनेक्टिंग उड़ानें हैं, पर उनका किराया 19 हजार रुपये से अधिक चल रहा है। एयरवॉक ट्रेवेल एजेंसी के मालिक आतिफ ने बताया कि गोरखपुर के लिए यात्री कनेक्टिंग उड़ानों के टिकट बेहद इमरजेंसी में ही बुक करवाते हैं। आमतौर पर यात्री ट्रेनों से यात्रा करते हैं।

300 अतिरिक्त बसें देंगी राहत

रोडवेज प्रशासन की ओर से छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेगुलर के अलावा 300 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। यह बसें लखनऊ के चार बस अड्डों आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग व कमता से हर आधे घंटे पर चलाई जाएंगी। बसें गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ आदि जिलों के लिए चलेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed