{"_id":"62fa1fe2866b987ec30a9af5","slug":"two-groups-clash-during-tiranga-yatra-in-bangla-bazar-area-of-ashiana","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: आशियाना के बंगला बाजार क्षेत्र में तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल, मामले में पांच गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: आशियाना के बंगला बाजार क्षेत्र में तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल, मामले में पांच गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Tue, 16 Aug 2022 10:22 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह के समय दो गुटों में बवाल हुआ था, जिसके बाद कुछ लोगों ने बाजार में आकर पत्थरबाजी कर दी। दोनों गुटों के लोगों के हाथों में पत्थर थे।

लखनऊ में तिरंगा रैली के दौरान पथराव
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आशियाना के बंगला बाजार इलाके में स्थित चंद्रिका देवी मंदिर के सामने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने दोनों पक्षो को शांत करवाया। घटना के बाद से पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था। मामले में मंगलवार सुबह बवाल करने में दिलीप पाठक के साथ चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
हालांकि, पुलिस ने कुछ ही देर में स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह के समय दो गुटों में बवाल हुआ था, जिसके बाद कुछ लोगों ने बाजार में आकर पत्थरबाजी कर दी। दोनों गुटों के लोगों के हाथों में पत्थर थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोगों ने अचानक यहां पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।