सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Amit Shah blew the election bugle from Lucknow, praised the CM from the stage; said, "Modi on top, Yogi be

यूपी: अमित शाह ने लखनऊ से फूंका चुनावी बिगुल, मंच से की सीएम की तारीफ; बोले- ऊपर मोदी, नीचे योगी

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Sat, 24 Jan 2026 09:09 PM IST
विज्ञापन
सार

Amit Shah rally in Lucknow: गृह मंत्री ने कहा कि यह जो परिवर्तन देश के अंदर दिखाई दे रहा है, उसमें योगी सरकार की बड़ी भूमिका है। 

UP: Amit Shah blew the election bugle from Lucknow, praised the CM from the stage; said, "Modi on top, Yogi be
लखनऊ की रैली में अमित शाह। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित मंत्री शनिवार को राजधानी में आए तो थे यूपी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करने, लेकिन 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर गए। उन्होंने यूपी दिवस से प्रदेश के विकास को जोड़ते हुए प्रदेश की जनता से भावनात्मक अपील किया कि, सपा, बसपा और कांग्रेस ये जातिवादी और परिवारवादी राजनीतिक दल हैं। ये प्रदेश का कल्याण नहीं कर सकती हैं। इसलिए 2027 के चुनाव में ऐसे वंशवादी दलों को रिजेक्ट करें और एक बार फिर से प्रदेश में प्रचंड बहुमत की भाजपा की सरकार बनाएं। यूपी का कल्याण सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।

Trending Videos


राजधानी में स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में आयोजित तीन दिवसीय यूपी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद गृह मंत्री जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेशवासियों को यूपी दिवस की शुभकामना देते हुए भावनात्मक और निर्णायक अपील करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में जात-पात से ऊपर उठकर वंशवादी पार्टियों का परित्याग करें। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए, यहां के युवाओं के भविष्य के लिए और देश की सुरक्षा के लिए एक बार फिर यूपी पूर्ण बहुमत की भाजपा का सरकार बनाना जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रदेश के विकास में योगी सरकार के प्रयासों की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि उप्र हर काल खंड में देश को सुरक्षित करने वाला राज्य बना है और आज उन्हें गर्व है कि फिर से एक बार इस प्रदेश में देशभक्ति की लौ जागृत हो चुकी है। उन्होंने याद दिलाया कि 2014, 2017, 2019 व 2022 में उप्र की जनता ने भाजपा का साथ दिया और अगला साल चुनाव का साल है, जिसमें प्रदेश को एक बार फिर सही दिशा में आगे बढ़ाने का निर्णय लेना होगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, पर्यटन व संस्कृति मंत्री मंत्री जयवीर सिंह, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, मुख्य सचिव एसपी गोयल, डीजीपी राजीव कृष्णा, अपर मुख्य सचिव ओडीओपी आलोक कुमार भी मौजूद रहे। इनके अलावा सांसद बृजलाल व संजय सेठ, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, डॉ, नीरज बोरा, जय देवी, अमरेश कुमार, ओपी श्रीवास्तव व योगेश शुक्ला, एमएलसी महेन्द्र सिंह, मुकेश शर्मा, लालजी प्रसाद निर्मल, रामचंद्र प्रधान भी मंच पर मौजूद रहे।

'ऊपर मोदी और नीचे योगी ने तराशा

UP: Amit Shah blew the election bugle from Lucknow, praised the CM from the stage; said, "Modi on top, Yogi be
सीएम और गृह मंत्री के द्वारा हुआ सम्मान। - फोटो : अमर उजाला।
योगी सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए गृह मंत्री ने कहा 'ऊपर नरेंद्र मोदी और नीचे योगी ने विकास की सारी संभावनाओं को तराशकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है। मोदी ने पूरे उत्तर प्रदेश में नेशनल हाईवे का जाल बना दिया है। यूपी आज देश का वह राज्य है, जहां सबसे अधिक एयरपोर्ट हैं। भारत सरकार ने प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की, जहां ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण हो रहा है।

योगी ने भ्रष्टाचार को नेस्तनाबूद किया
गृह मंत्री ने कहा कि यह जो परिवर्तन देश के अंदर दिखाई दे रहा है, उसमें योगी सरकार की बड़ी भूमिका है। प्रदेश में भ्रष्टाचार को नेस्तनाबूत किया और कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद किया है। प्रदेश सरकार ने हर गरीब के कल्याण के लिए ढेर सारी योजनाओं को जमीन पर उतारा गया। हर गांव तक कम से कम 20 घंटे बिजली पहुंचाने का उल्लेखनीय काम किया है।

निवेश, तकनीक और कानून-व्यवस्था की तारीफ
कानून-व्यवस्था के साथ ही यूपी में निवेश के प्रयासों की तारीफ करते हुए शाह ने कहा 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव हैं और 15 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं। आईटी निर्यात 82 हजार करोड़ रुपये पार कर चुका है। डाटा सेंटर, सेमीकंडक्टर फैक्ट्रियां और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में उप्र एक ड्रीम डेस्टिनेशन बन चुका है। वहीं, प्रदेश की कानून-व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। डकैती में 94 प्रतिशत और लूट में 82 प्रतिशत की कमी आई है। सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा मजबूत हुई है, कनेक्टिविटी बेहतर हुई है।







 

2047 तक पूर्ण विकसित राज्य होगा यूपी

अमित शाह ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य के साथ-साथ विकसित उप्र का निर्माण किया जा रहा है। जब 15 अगस्त 2047 को देश की आजादी की शताब्दी मनाई जाएगी, तब उप्र पूर्ण विकसित प्रदेश बनकर विकसित भारत का एक अहम राज्य होगा। उत्तर प्रदेश भारत की धड़कन है और भारत की आत्मा भी। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश भारत के विकास का इंजन बनने जा रहा है।

फूड बास्केट से लेकर फोर्स स्टेट बना यूपी
गृहमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले यूपी को लेबर सोर्स स्टेट कहा जाता था, लेकिन आज यह भारत की अर्थव्यवस्था का फोर्स स्टेट बन चुका है। उन्होंने कहा कि उप्र देश का फूड बास्केट बन चुका है। पिछले तीन वर्षों में प्रदेश की कृषि विकास दर 17 प्रतिशत रही है और देश के खाद्यान्न उत्पादन में उत्तर प्रदेश का 20 प्रतिशत योगदान है। गन्ना उत्पादन और एथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में नंबर एक है। 62 लाख गरीबों को पक्का घर मिला है और एक करोड़ से अधिक महिलाओं, वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।

भाजपा कार्यालय पहुंचे शाह, एसआईआर पर की चर्चा

 यूपी दिवस के कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी पहुंचे। वहां करीब 35 मिनट रुके और पार्टी के पदाधिकारियों से एसआईआर पर चर्चा के बाद सभी को इसमें जुटने को कहा। शाह ने पार्टी की गतिविधियों और कार्यक्रमों के संबंध में भी चर्चा की।चाय-नाश्ता के बाद शाह, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के साथ एक ही गाड़ी से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed