अविमुक्तेश्वरानंद विवाद: 'गंगा स्नान कर अपने घर जाएं शंकराचार्य...', ओपी राजभर बोले- मंदिर में करें पूजा-पाठ
यूपी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने सुल्तानपुर पहुंचे मंत्री ओपी राजभर ने अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर कहा कि शंकराचार्य गंगा स्नान कर अपने घर जाएं और मंदिर में पूजा-पाठ करें। इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। आगे पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
यूपी के सुल्तानपुर में शनिवार को शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए। लोगों को विभाग से जुड़ी जानकारियां दी गईं। सांस्कृतिक दलों, स्कूली छात्राओं व संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता-खानपान, वेशभूषा, आचार-विचार आदि पर चर्चा की। मुख्यमंत्री आवास योजना की लाभार्थी लक्ष्मी, रोशनी, सुमेरा धुरिया को आवास की चाभी सौंपी गई। मधु दूबे, सोमन, रंजना को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया। सचिन सिंह को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी गई।
इस मौके पर डीएम कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, सीडीओ विनय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, विधायक सीताराम वर्मा, राज प्रसाद उपाध्याय, जिपं अध्यक्ष ऊषा सिंह, सुभासपा अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा, सुल्तानपुर अध्यक्ष विनीत सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
गंगा स्नान कर घर जाएं शंकराचार्य...
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद व सरकार के बीच विवाद पर ओपी राजभर ने कहा कि संत समाज व सरकार के बीच टकराव से किसी का भला नहीं होगा। शंकराचार्य गंगा स्नान कर अपने घर जाएं और मंदिर में पूजा-पाठ करें। जनता वीआईपी कल्चर खत्म करने की मांग कर रही है, इसलिए किसी को भी विशेष प्रोटोकॉल नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है। कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। माघ मेले पर मंत्री ने कहा कि श्रद्धालु आस्था के साथ स्नान करने आ रहे हैं, ऐसे में किसी प्रकार की बाधा नहीं डाली जानी चाहिए। शंकराचार्य की ओर से मुख्यमंत्री पर दिए गए बयान पर मंत्री ने कहा कि सबका अपना-अपना विचार होता है।
