{"_id":"6973c5bbd076a5c2890bd278","slug":"rahul-gandhi-cannot-become-prime-minister-brij-bhushan-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-148732-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"राहुल गांधी नहीं बन सकते प्रधानमंत्री : बृजभूषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राहुल गांधी नहीं बन सकते प्रधानमंत्री : बृजभूषण
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भदैया। तिवारीपुर गांव में एक निजी स्कूल का शुभारंभ करने शुक्रवार को पहुंचे भाजपा नेता व गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिह ने संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया। आरोप लगाया कि चुनाव में राहुल गांधी हिंदू बन जाते हैं, और चुनाव के बाद हिंदुओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। दो नाव पर पैर रखने से वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं।
स्कूल के कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन किया। कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने जो आतंकी के संबंध में बयान दिया था, वह सही था। आतंकी के संबंध में उनके बयान की भाषा थोड़ी बेहतर हो सकती थी।
माघ मेले में शंकराचार्य पर लगाई गई पाबंदी से जुड़े सवाल को यह कहते हुए टाल दिया कि उस समय वह वहां मौजूद नहीं थे। वर्ष 2029 के लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए संकेत दिया कि वे सुल्तानपुर से भी चुनाव लड़ सकते हैं।
Trending Videos
स्कूल के कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन किया। कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने जो आतंकी के संबंध में बयान दिया था, वह सही था। आतंकी के संबंध में उनके बयान की भाषा थोड़ी बेहतर हो सकती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
माघ मेले में शंकराचार्य पर लगाई गई पाबंदी से जुड़े सवाल को यह कहते हुए टाल दिया कि उस समय वह वहां मौजूद नहीं थे। वर्ष 2029 के लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए संकेत दिया कि वे सुल्तानपुर से भी चुनाव लड़ सकते हैं।
