{"_id":"6973c7120e3de1bcd204f644","slug":"strictness-ineffective-then-encroachment-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-148756-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: सख्ती बेअसर, फिर अतिक्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: सख्ती बेअसर, फिर अतिक्रमण
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:38 AM IST
विज्ञापन
चौक से गल्लामंडी मार्ग पर दुकानें सजने से संकरी हुई सड़क। संवाद
विज्ञापन
सुल्तानपुर। शहर की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक अतिक्रमण हावी है। अवैध कब्जे की गिरफ्त में फुटपाथ गायब हो गए हैं। शुक्रवार को नगर पालिका व प्रशासन के चलाए जा रहे अभियानों को असर बेअसर दिख रहा है। एक हफ्ते तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान की पड़ताल की गई तो अभियान हवाहवाई साबित होता दिखा। स्थिति यह रही कि जहां टीम ने अतिक्रमण हटाकर अवैध दुकानदारों पर कार्रवाई की थी, वहीं फिर दुकानें गुलजार दिखीं। जिससे सड़कों पर रुक-रुककर जाम लगता रहा।
चौक और मेडिकल कॉलेज के आसपास की स्थिति सबसे खराब दिखी,जबकि यहां दो दिन मंगलवार व बुधवार को प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाकर अवैध दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया था। घंटाघर से निकलने वाली चारों सड़कों पर दुकानें सजी हुई मिलीं। गल्ला मंडी मार्ग, केनरा बैंक मार्ग, शाहगंज मार्ग और ठठेरी बाजार की ओर जाने वाली सड़कों की दोनों पटरियों पर फिर से अवैध कब्जे हो गए हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि बीच में बने डिवाइडर दुकानदारों के अधीन हो गए हैं।
स्थानीय दुकानदारों के अलावा, सड़क पर लगने वाली अस्थायी दुकानों के कारण दोपहिया वाहन चालकों को भी निकलने में भारी परेशानी हो रही है। इसी तरह, मेडिकल कॉलेज गेट के ठीक सामने भी दुकानें सड़क पर फैली हुई हैं, जिससे कुड़वार नाका तिराहे से लेकर लखनऊ नाका ओवरब्रिज तक जाम लगा था।
अतिक्रमण की जद में चौक
शहर का चौक पूरी तरह फिर से अतिक्रमण की जद में आ गया है। यहां डिवाइडर से सटाकर दोनों ओर बाइकें खड़ी दिखीं, इसके अलावा बीच-बीच में दुकानें भी सजी थीं। इतना ही नहीं, सड़क के दोनों किनारों पर भी ठेले व अस्थायी दुकानदारों ने अपने फड़ सजाकर प्रशासन को चुनौती देते दिखे। सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण से पैदल निकलने में भी लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।
ई रिक्शों ने बढ़ाई समस्या
शहर में अव्यवस्थित तरीके से दौड़ते ई-रिक्शा भी जाम की समस्या को और बढ़ा रहे हैं। इन ई रिक्शाें के लिए किसी भी निश्चित रूट का निर्धारण न होने के कारण वे हर जगह चलते हुए देखे जाते हैं। शहर के चौक की संकरी गलियों में प्रतिबंध के बावजूद ये ई रिक्शा बेखौफ दौड़ते दिखे। अमहट से गोलाघाट और बस अड्डा से पयागीपुर मार्ग पर इनकी संख्या अधिक है। इसके कारण कारण डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, बाधमंडी चौराहा, लखनऊ नाका, सब्जी मंडी और बस अड्डा जैसे महत्वपूर्ण स्थानों जाम भी देखने को मिला।
अब की जाएगी सख्त कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने के बाद भी जो कब्जे हो रहे हैं,अब उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए फिर से इन बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा और जुर्माना लगाने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।- कुंवर अनुपम सिंह, पुलिस अधीक्षक
अभियान लगातार चलेगा
अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका लगातार अभियान चला रही है और सामान जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बावजूद, दुकानदार अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।- लालचंद्र सरोज, ईओ नगर पालिका, सुल्तानपुर
Trending Videos
चौक और मेडिकल कॉलेज के आसपास की स्थिति सबसे खराब दिखी,जबकि यहां दो दिन मंगलवार व बुधवार को प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाकर अवैध दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया था। घंटाघर से निकलने वाली चारों सड़कों पर दुकानें सजी हुई मिलीं। गल्ला मंडी मार्ग, केनरा बैंक मार्ग, शाहगंज मार्ग और ठठेरी बाजार की ओर जाने वाली सड़कों की दोनों पटरियों पर फिर से अवैध कब्जे हो गए हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि बीच में बने डिवाइडर दुकानदारों के अधीन हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय दुकानदारों के अलावा, सड़क पर लगने वाली अस्थायी दुकानों के कारण दोपहिया वाहन चालकों को भी निकलने में भारी परेशानी हो रही है। इसी तरह, मेडिकल कॉलेज गेट के ठीक सामने भी दुकानें सड़क पर फैली हुई हैं, जिससे कुड़वार नाका तिराहे से लेकर लखनऊ नाका ओवरब्रिज तक जाम लगा था।
अतिक्रमण की जद में चौक
शहर का चौक पूरी तरह फिर से अतिक्रमण की जद में आ गया है। यहां डिवाइडर से सटाकर दोनों ओर बाइकें खड़ी दिखीं, इसके अलावा बीच-बीच में दुकानें भी सजी थीं। इतना ही नहीं, सड़क के दोनों किनारों पर भी ठेले व अस्थायी दुकानदारों ने अपने फड़ सजाकर प्रशासन को चुनौती देते दिखे। सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण से पैदल निकलने में भी लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।
ई रिक्शों ने बढ़ाई समस्या
शहर में अव्यवस्थित तरीके से दौड़ते ई-रिक्शा भी जाम की समस्या को और बढ़ा रहे हैं। इन ई रिक्शाें के लिए किसी भी निश्चित रूट का निर्धारण न होने के कारण वे हर जगह चलते हुए देखे जाते हैं। शहर के चौक की संकरी गलियों में प्रतिबंध के बावजूद ये ई रिक्शा बेखौफ दौड़ते दिखे। अमहट से गोलाघाट और बस अड्डा से पयागीपुर मार्ग पर इनकी संख्या अधिक है। इसके कारण कारण डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, बाधमंडी चौराहा, लखनऊ नाका, सब्जी मंडी और बस अड्डा जैसे महत्वपूर्ण स्थानों जाम भी देखने को मिला।
अब की जाएगी सख्त कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने के बाद भी जो कब्जे हो रहे हैं,अब उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए फिर से इन बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा और जुर्माना लगाने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।- कुंवर अनुपम सिंह, पुलिस अधीक्षक
अभियान लगातार चलेगा
अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका लगातार अभियान चला रही है और सामान जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बावजूद, दुकानदार अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।- लालचंद्र सरोज, ईओ नगर पालिका, सुल्तानपुर
