{"_id":"6960179cc6ed0efbe7025654","slug":"up-board-practical-exams-from-january-24-to-february-1-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1551847-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 जनवरी से 1 फरवरी तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 जनवरी से 1 फरवरी तक
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Fri, 09 Jan 2026 02:16 AM IST
विज्ञापन
यूपी बोर्ड : प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 जनवरी से 1 फरवरी तक
विज्ञापन
लखनऊ। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हर साल की तरह इस बार भी जेडी कार्यालय पर परामर्श हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। इसकी स्थापना के निर्देश संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. प्रदीप कुमार ने जारी किए हैं।
परिषद के सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार हेल्पलाइन के माध्यम से विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया जाएगा। विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षाओं से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे। यह सेवा लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव और रायबरेली जनपद के इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध होगी।
प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 30 अंक निर्धारित हैं। इनमें 15 अंक बाह्य परीक्षक द्वारा कराई जाने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा के होंगे। शेष 15 अंक आंतरिक परीक्षक यानी संबंधित विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता द्वारा कराए जाने वाले प्रायोगिक कार्य के आधार पर दिए जाएंगे।
विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक मेरिट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी अपने प्रायोगिक कार्य की पूरी तैयारी करें। यदि किसी के मन में कोई शंका है तो वह अपने सवाल तैयार रखें। जल्द शुरू होने वाली परामर्श हेल्पलाइन पर उनके समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे।
- डॉ. दिनेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी
Trending Videos
परिषद के सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार हेल्पलाइन के माध्यम से विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया जाएगा। विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षाओं से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे। यह सेवा लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव और रायबरेली जनपद के इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 30 अंक निर्धारित हैं। इनमें 15 अंक बाह्य परीक्षक द्वारा कराई जाने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा के होंगे। शेष 15 अंक आंतरिक परीक्षक यानी संबंधित विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता द्वारा कराए जाने वाले प्रायोगिक कार्य के आधार पर दिए जाएंगे।
विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक मेरिट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी अपने प्रायोगिक कार्य की पूरी तैयारी करें। यदि किसी के मन में कोई शंका है तो वह अपने सवाल तैयार रखें। जल्द शुरू होने वाली परामर्श हेल्पलाइन पर उनके समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे।
- डॉ. दिनेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी