{"_id":"67b30ace86a56797cf055070","slug":"up-congress-president-ajay-rai-speaks-on-up-budget-session-2025-02-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बजट सत्र: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- अगर आम जनता के लिए बजट है तो हम जरूर इसका समर्थन करेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बजट सत्र: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- अगर आम जनता के लिए बजट है तो हम जरूर इसका समर्थन करेंगे
एएनआई, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 17 Feb 2025 03:39 PM IST
सार
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर यूपी सरकार का बजट किसान, मजदूर और छोटे व्यापारियों के लिए हितकारी हुआ तो हम जरूर इसका समर्थन करेंगे।
विज्ञापन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर आने वाला बजट आम जनता के लिए हितकारी है। किसानों, गरीबों और मजदूरों के हित में है तो हम जरूर इसका समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए मदद होनी चाहिए। छोटे व्यापारियों का ख्याल रखा जाना चाहिए। ऐसे बजट का हम समर्थन करेंगे लेकिन अगर बजट सरकार के खुद के एजेंडा को आगे बढ़ाने वाला और सिर्फ कार्पोरेट के हित हुआ तो हम जरूर इसका विरोध करेंगे।
यूपी का बजट सत्र मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है। इसे लेकर सोमवार को लखनऊ में सर्वदलीय बैठक हुई।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए मदद होनी चाहिए। छोटे व्यापारियों का ख्याल रखा जाना चाहिए। ऐसे बजट का हम समर्थन करेंगे लेकिन अगर बजट सरकार के खुद के एजेंडा को आगे बढ़ाने वाला और सिर्फ कार्पोरेट के हित हुआ तो हम जरूर इसका विरोध करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Lucknow: UP Congress president Ajay Rai says, "The budget session (of State Assembly) is beginning tomorrow. I would like to say that the government should take care of the common man in the budget. Farmers are in despair. They are not getting a fair price...Small… pic.twitter.com/lbEJrltSrV
— ANI (@ANI) February 17, 2025
यूपी का बजट सत्र मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है। इसे लेकर सोमवार को लखनऊ में सर्वदलीय बैठक हुई।