सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Customs raids on 29 hideouts of fugitive gold and cigarette smugglers, many travel agents also under inves

यूपी: सोना और सिगरेट के भगोड़े तस्करों के 29 ठिकानों पर कस्टम छापे, कई ट्रैवल एजेंट भी जांच के दायरे में

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Sun, 07 Apr 2024 03:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Gold smuggling: अमौसी एयरपोर्ट पर बीते कुछ महीनों से सोने की तस्करी की घटनाएं बढ़ गई हैं। अब इसको लेकर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 ठिकानों पर छापेमारी की है। 

UP: Customs raids on 29 hideouts of fugitive gold and cigarette smugglers, many travel agents also under inves
अमौसी एयरपोर्ट से भाग निकले थे 29 तस्कर।

विस्तार
Follow Us

सिगरेट और सोने के भगोड़े तस्करों के खिलाफ कस्टम विभाग ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। अधिकारियों ने पुलिस के साथ 29 तस्करों के ठिकानों पर छापे मारे। ये कार्यवाही टांडा और हलद्वानी में की गई। इन तस्करों के नेटवर्क को पकड़ने की रणनीति बनाई गई है। जिसमें इन तस्करों के आर्गनाइजर और ट्रैवल एजेंटों को जांच के दायरे में रखा गया है। इस बीच रिमांड में लिए गए दो तस्करों की बेल खारिज हो गई है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


चार दिन पहले लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से कस्टम टीम ने 3.12 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट के साथ 35 तस्करों को पकड़ा था। उनमें से मोहम्मद कासिफ नाम के एक तस्कर की तबियत खराब हो गई थी जिसका इलाज अधिकारियों ने कराया। इसकी आड़ में तस्करों ने नारेबाजी शुरू कर दी और इलाज की अफरातफरी के बीच 29 तस्कर हिरासत से फरार हो गए। इस गंभीर प्रकरण में एयरपोर्ट पर तैनात पूरी कस्टम टीम को सस्पेंड किया जा चुका है। छह तस्करों को रिमांड में लेने के बाद कस्टम अधिकारियों द्वारा पूछताछ जारी है। उनसे कुछ महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं। इसके आधार पर टीमों ने 29 ठिकानों पर छापे मारे हैं। घरों में कोई तस्कर नहीं मिला लेकिन घरवाले मिले। भगोड़े तस्करों का रहन-सहन अच्छा पाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बड़ा सिंडिकेट होने के संकेत
पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में तस्करों के पीछे बड़े सिंडिकेट का हाथ होने के संकेत मिले हैं। पकड़े गए और भगोड़े तस्कर ‘ग्राउंड लेवल वर्कर्स’ हैं। तस्करी के सिंडीकेट के रूप में कस्टम विभाग को पहला मौका मिला है। यही वजह है कि पहली बार इन्हें गिरोह के रूप में दर्ज किया गया है।

दिल्ली-मुंबई से लेकर दुबई तक नेटवर्क
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में तस्करों ने कई राज उगले हैं। दुबई में उनके कई ‘आर्गनाइजरों’ का खुलासा हुआ है। तस्करों के तार दिल्ली, मुंबई और वेस्ट यूपी से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक फैले हैं। सिंडीकेट का यही नेटवर्क सोने और सिगरेट की तस्करी का ‘सेफ पैसेज’ तैयार करता है। इसके अलावा तस्करों के लिए टिकट-वीजा कराने वाले ट्रैवल एजेंटों से भी पूछताछ की जाएगी। ये एजेंट भी किसी एक शहर में न होकर कई शहरों में फैले हैं। उनके केवाईसी आदि मांगी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed