{"_id":"69452e4628bb355574048af2","slug":"up-film-producer-umashankar-yadav-receives-special-award-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: फिल्म प्रोड्यूसर उमाशंकर यादव को मिला विशेष पुरस्कार, डिप्टी सीएम व मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फिल्म प्रोड्यूसर उमाशंकर यादव को मिला विशेष पुरस्कार, डिप्टी सीएम व मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया सम्मान
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 19 Dec 2025 04:21 PM IST
सार
ड्रॉप आउट फिल्म के प्रोड्यूसर उमाशंकर यादव को उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकेडमी के 32वें अवार्ड समारोह में विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। फिल्म ड्रॉपआउट का दृश्यांकन लखनऊ और बाराबंकी में किया गया।
विज्ञापन
फिल्म प्रोड्यूसर उमाशंकर यादव
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकेडमी का 32 वां अवार्ड समारोह में फ़िल्म प्रोड्यूसर उमाशंकर यादव को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री दारासिंह चौहान ने दिया। इस दौरान डेजी शाह की फिल्म बीहू अटैक एवं उमाशंकर यादव की फिल्म ड्रॉपआउट के ट्रेलर प्रदर्शित किए गए।
Trending Videos
सिरीन फिल्म्स के बैनर पर उमाशंकर यादव द्वारा निर्मित, ओमकार पेटकर द्वारा निर्देशित फिल्म ड्रॉपआउट के मुख्य भाग के दृश्यांकन लखनऊ और बाराबंकी में किये गए हैं। ड्रॉपआउट फिल्म के अधिकांश कलाकार भी लखनऊ बाराबंकी के हैं। मुख्य अभिनेत्री तनुष्का शर्मा दिल्ली से तथा मुख्य अभिनेता उदय सिंह लखनऊ से ही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म निर्माता उमाशंकर यादव ने बताया कि ड्रॉपआउट फ़िल्म की कहानी रायबरेली के एक गांव की रियल स्टोरी है। जहां के एक युवक की शिक्षा इसलिए छूट जाती है कि उसका मन नहीं लगता और वह बीच मे ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर अन्य तैयारी करता है और उसे डिफेंस में नौकरी मिल जाती है। हीरो पंकज को अपने गरीब मां बाप को गरीबी से बाहर निकालना है, जिससे वह सहपाठी दोस्त आस्था से इमोशनली अटैच होने के बावजूद नौकरी के लिए बाहर चला जाता है और सफल होने के बाद पुरानी दोस्त आस्था को याद करके अपने पुराने रिश्ते में नई ऊर्जा भरता है।
ड्रॉपआउट फिल्म निर्माता स्वयं उत्तर प्रदेश के जिला रायबरेली के मूल निवासी हैं जो कि वर्तमान में अहमदाबाद गुजरात में सफल बिजनेश मैन की तरह प्रसिद्ध हैं। सूत्र बताते हैं कि ड्रापआउट फिल्म की रियल स्टोरी निर्माता की ही रियल स्टोरी है। एक सवाल के जवाब में निर्माता उमाशंकर ने बताया कि यह फिल्म पर्दे पर जल्द ही रिलीज होगी।
