UP News: भिड़ंत के बाद ट्रक में फंसी बाइक, 300 मीटर घिसटा चालक... दर्दनाक मौत; उल्टी दिशा से आकर मारी टक्कर
राजधानी में टक्कर लगने के बाद बाइक, ट्रक में फंस गई। बाइक सवार युवक 300 मीटर तक घिसटता रहा। उसकी दर्दनाक मौत हो गई। लोगों के चिल्लाने पर आरोपी चालक ने रोकने के बजाय गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी थी।
विस्तार
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह कोहरे के कारण ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। चालक बाइक सहित ट्रक में फंस गया और 300 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके ट्रक कब्जे में ले लिया।
हादसा काकोरी क्षेत्र के उदित खेड़ा अंडरपास के पास हुआ। दुलागंज निवासी दिनेश ने बताया कि भाई विनोद यादव (55) राजगीर मिस्त्री थे। वह हेलमेट पहनकर बाइक से काम पर जा रहे थे। अंडरपास के पास पहुंचे उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक चालक को कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं पड़ा। ट्रक भाई की बाइक से टकरा गया। बाइक के साथ भाई भी ट्रक के अगले हिस्से में फंस गए।
लोग चिल्लाते रहे... मगर आरोपी ने नहीं रोका ट्रक
लोग जब तक भाई को छुड़ा पाते आरोपी ने ट्रक की गति बढ़ा दी। लोग चिल्लाते रहे मगर, चालक ने ट्रक नहीं रोका। करीब 300 मीटर तक घिसटने के बाद ट्रक बंद हो गया। इसके बाद चालक भाग निकला। हादसे के कारण भाई का शरीर क्षत विक्षत हो गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मृ़त घोषित कर दिया।
पुलिस ने विनोद के पास से मिले मोबाइल से उनके घरवालों को घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि विनोद की पत्नी नीलम की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही हैं।
परिवार में छाया मातम
भाई दिनेश ने बताया कि भाई के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटी पायल, कल्लो व बेटा शिवा है। भाई की मौत की खबर मिलते ही भाभी फूट-फूटकर रोने लगीं। वहीं, बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घर में मातम पसर गया। लोगों ने किसी तरह से उन्हें संभाला।
किसान पथ पर नहीं जलतीं स्ट्रीट लाइट
स्थानीय निवासी मुकेश यादव, विशाल यादव, अमित व अन्य लोगों का आरोप है कि किसान पथ की सर्विस रोड कई स्थानों पर निर्माणाधीन है। ऐसे में आए दिन भारी वाहन गलत दिशा से निकलते हैं। इस कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। वहीं शाम होते ही कोहरा बढ़ जाता है। स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती हैं। कुछ दिखाई ने पड़ने के कारण हादसे होने की संभावना और बढ़ जाती है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
