{"_id":"69457e259b85fd0f2d076df1","slug":"up-no-animals-should-be-seen-on-the-highways-the-urban-development-department-has-written-to-officials-offi-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: हाईवे पर न दिखें पशु, नगर विकास विभाग ने अधिकारियों को लिखा पत्र; अफसर करें कार्रवाई की निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: हाईवे पर न दिखें पशु, नगर विकास विभाग ने अधिकारियों को लिखा पत्र; अफसर करें कार्रवाई की निगरानी
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:03 PM IST
सार
हाईवे पर निराश्रित पशुओं से होने वाले हादसों को रोकने के लिए नगर विकास विभाग ने सभी जिलाधिकारियों, एनएचएआई और यूपीडा को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पशुओं को आश्रय केंद्रों में शिफ्ट कराने, गश्त बढ़ाने और हेल्पलाइन बोर्ड लगाने को कहा गया है।
विज्ञापन
सड़क के बीच में बैठे निराश्रित पशु (फाइल फोटो)
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाईवे पर निराश्रित पशु अक्सर हादसे की वजह बनते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए नगर विकास विभाग ने शुक्रवार को सभी डीएम, एनएचएआई व यूपीडा के अफसरों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि निराश्रित पशुओं को आश्रय केंद्रों में शिफ्ट कराएं। इससे संबंधित इंतजाम जल्द से जल्द करें।
Trending Videos
अफसरों से कहा गया है कि टीमें लगातार हाईवे की गश्त करेंगी। जगह-जगह हेल्पलाइन नंबरों के बोर्ड लगाए जाएंगे जिसपर आम लोग भी निराश्रित पशुओं से संबंधित जानकारी दे सकें। इसमें अफसरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके अलावा कुत्तों के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल केंद्रों को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां करें सुरक्षा के इंतजाम
जिलों के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान, अस्पताल, खेल परिसर आदि की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाए। जहां जरूरत हो वहां फेंसिंग व बाउंड्री वाल बनवाएं। रैन बसेरों में सभी इंतजाम कराएं जिससे जरूरतमंद लोगों को दिक्कत न हो। सभी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन की उपलब्धता सौ फीसदी रहे।
