{"_id":"6945805c062c5d09f4037073","slug":"up-sugarcane-minister-laxmi-narayan-chaudhary-said-that-action-will-be-taken-if-loading-and-unloading-charges-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बोले-गलत ढंग से लोडिंग-अनलोडिंग शुल्क लिए जाने पर होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बोले-गलत ढंग से लोडिंग-अनलोडिंग शुल्क लिए जाने पर होगी कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:12 PM IST
सार
प्रदेश के गन्ना किसानों के हित में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में स्थाई गन्ना समिति की बैठक हुई। मंत्री ने गलत तरीके से लोडिंग-अनलोडिंग शुल्क वसूलने पर चीनी मिलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
विज्ञापन
गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए गन्ना मंत्री की अध्यक्षता में स्थाई गन्ना समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गलत ढंग से लोडिंग-अनलोडिंग शुल्क लिए जाने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में गन्ना उत्पादन, गन्ना पेराई, गन्ना पर्ची जारी करने, गन्ना मूल्य भुगतान और चीनी उद्योग से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
Trending Videos
गन्ना मूल्य भुगतान के लिहाज से 47 चीनी मिलों की ओर से एडवांस गन्ना मूल्य भुगतान करने और अधिकांश मिलों के अक्सर एक सप्ताह में भुगतान करने पर समिति के सदस्यों संतोष व्यक्त किया गया। इसमें गन्ना किसानों को अच्छी गुणवत्ता की प्रजातियों के गन्ना बीज सुगमता से उपलब्ध कराए जाने की अपेक्षा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि बरेली से देवरिया तक जहां भी खड़ी गन्ना तौल होती है, वहां लोडिंग व अनलोडिंग शुल्क लेते हुए पाए जाने पर संबंधित चीनी मिलों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि लोडिंग व अनलोडिंग शुल्क लिए जाने की जांच विभिन्न स्तरों पर कराई जा रही है। किसी भी तरह की शिकायत पाए जाने पर संबंधित चीनी मिल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई भी की जा रही है। गन्ना व बांट माप विभाग के साथ मिलकर घटतौली रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है।
