यूपी:राजधानी में शुरू हुआ प्रदेश का पहला जेन-जी डाकघर, आईआईएम में हुई स्थापना, निदेशक ने किया उद्घाटन
राजधानी लखनऊ में आईआईएम परिसर में प्रदेश का पहला जेन-जी डाकघर शुरू हुआ। युवाओं को डाक सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से बने इस डाकघर में डिजिटल भुगतान, हाई-स्पीड वाई-फाई, पार्सल ट्रैकिंग और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
विस्तार
युवाओं को डाक सेवा से जोड़ने और उसके आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) ने अपने परिसर में प्रदेश का पहला जेन-जी डाकघर स्थापित किया है। जेन-जी थीम पर आधारित इस डाकघर का उद्घाटन आईआईएम के निदेशक प्रो. एमपी गुप्ता ने शुक्रवार को किया।
प्रो. गुप्ता ने कहा कि इंटरनेट युग से पहले पत्राचार का मुख्य माध्यम डाक व्यवस्था ही थी और इंडिया पोस्ट ने इसे देश के हर कोने तक पहुंचाया। प्रदेश का पहला जेन-जी डाकघर आईआईएम में खुलना गर्व की बात है।मुख्य पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार ने बताया कि यह डाकघर विशेष रूप से युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, ताकि वे डाक प्रणाली से जुड़ें और इसकी आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
यह शहर में अपनी तरह का पहला डाकघर है। इसे युवाओं की जरूरतों और आधुनिक सोच को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यहां वाई-फाई, कैफेटेरिया, मिनी लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने कहा कि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन और सहयोग से जेन-जी डाकघर की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य डाक सेवाओं को और अधिक स्मार्ट, तेज और सुलभ बनाना है।
ये मिलेंगी सुविधाएं
- क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान
- स्वचालित पार्सल पैकेजिंग व बुकिंग यूनिटरियल-टाइम अपडेट के साथ पैकेज ट्रैकिंग
- आधार नामांकन व अपडेट की सुविधानिशुल्क हाई-स्पीड वाई-फाई
