{"_id":"69454b3d98c7f8e18d01ebac","slug":"up-weather-state-is-shrouded-in-a-blanket-of-fog-venturing-outside-has-become-difficult-due-to-the-sev-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Weather: कोहरे की चादर में लिपटा प्रदेश...भीषण ठंड में बाहर निकलना हुआ मुश्किल; 50 जिलों में रेड अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: कोहरे की चादर में लिपटा प्रदेश...भीषण ठंड में बाहर निकलना हुआ मुश्किल; 50 जिलों में रेड अलर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Fri, 19 Dec 2025 06:28 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। 50 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट और 40 जिलों में शीतदिवस की चेतावनी है। दृश्यता शून्य तक पहुंची।
विज्ञापन
यूपी में गिरेगा पारा
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश इस समय कड़ाके की सर्दी और भीषण कोहरे की प्रकोप जारी है। शुक्रवार को लगभग समूचा प्रदेश घने कोहरे में लिपटा रहा। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने यूपी के 50 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है।
साथ ही तराई और पूर्वी यूपी समेत लगभग 40 जिलों के लिए अत्यधिक शीतदिवस की चेतावनी जारी किया है। यानी इन जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट के आसार हैं।
Trending Videos
साथ ही तराई और पूर्वी यूपी समेत लगभग 40 जिलों के लिए अत्यधिक शीतदिवस की चेतावनी जारी किया है। यानी इन जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट के आसार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम वैज्ञानिकों ने कही ये बात...
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार से यूपी में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। इसके असर से दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़त आएगी। साथ ही कोहरे के घनत्व में थोड़ी कमी आएगी।शुक्रवार को वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली और उत्तराखंड से सटे जिलों में घने कोहरे की माैजूदगी के साथ सर्द पछुआ हवाएं चलीं। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। घने कोहरे की वजह से आगरा, बरेली, कुशीनगर और गोरखपुर में सुबह के वक्त दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। बहराईच में 20 मीटर, अलीगढ़ और फर्रुखाबाद में 30 मीटर तक दृश्यता दर्ज हुई।
