{"_id":"694577cbff939cf04f088ca5","slug":"up-public-grievance-redressal-fair-on-december-27-passport-related-problems-will-be-resolved-learn-how-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: 27 दिसंबर को जन शिकायत निवारण मेला, पासपोर्ट संबंधी समस्याओं का होगा निस्तारण; जानें कैसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: 27 दिसंबर को जन शिकायत निवारण मेला, पासपोर्ट संबंधी समस्याओं का होगा निस्तारण; जानें कैसे
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Fri, 19 Dec 2025 09:35 PM IST
सार
यूपी में 27 दिसंबर को पासपोर्ट से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जन शिकायत निवारण मेला लगेगा। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। मेला सुबह 9 से शाम 5:30 बजे तक चलेगा।
विज्ञापन
पासपोर्ट।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
पासपोर्ट बनवाने संबंधी अगर आपको कोई जानकारी चाहिए है या प्रक्रिया में अन्य कोई समस्या आ रही तो जल्द उसका निस्तारण किया जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ की तरफ चार प्रमुख सेवा केंद्रों लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में 27 दिसंबर को जन शिकायत निवारण मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिना किसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सीधे मेले में जाकर समस्या का समाधान पा सकेंगे।
Trending Videos
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभम सिंह ने बताया कि अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जिससे पता चलता है कि आवेदकों को पासपोर्ट आवेदन संबंधी प्रक्रिया की जानकारी का अभाव है। इस वजह से उनको समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं कभी कभी आवेदनों में कई तरह की आपत्तियां भी लगाई जाती हैं, जिससे आवेदन लंबित हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसी ही तमाम समस्याओं का निस्तारण मेले में किया जाएगा। मेला सुबह 9 से शाम 5:30 बजे तक चलेगा। लोगों को संबंधित दस्तावेज साथ ले जाना अनिवार्य रहेगा। जिसमें पासपोर्ट विभाग के अफसर भी मौजूद रहेंगे। वर्ष 2026 के फरवरी, अप्रैल, जून, अगस्त, अक्तूबर और दिसंबर महीने के आखिरी शनिवार को भी मेले लगाए जाएंगे।
मेले में ये काम नहीं होंगे
मेले में लीगल मामला, जन्मतिथि परिवर्तन, एकल अभिभावक केस, गोद लेने संबंधी, नाम में परिवर्तन, इमरजेंसी सर्टिफिकेट संबंधी फीस, सरेंडर सर्टिफिकेट आवेदन संबंधी काम नहीं किए जाएंगे। इसके लिए आवेदकों को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ही आना होगा।
