सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Honorariums for Shikshamitras and instructors may soon increase; Basic Education issued this statement in

यूपी: प्रदेश में जल्द बढ़ सकता है शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय; बेसिक शिक्षा ने सदन में दिया यह बयान

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Sat, 20 Dec 2025 07:28 AM IST
सार

Shiksha Mitra in UP: यूपी के शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए अच्छी खबर है। सदन में एक सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने उनके मानदेय बढ़ाने की बात कही है। 

विज्ञापन
UP: Honorariums for Shikshamitras and instructors may soon increase; Basic Education issued this statement in
लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं शिक्षामित्र। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने विधान परिषद में शुक्रवार को एक प्रश्न के जवाब में कहा कि शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि पर जल्द ही सरकार निर्णय लेगी। इस निर्णय से यथासमय सदन को भी अवगत कराएंगे।

Trending Videos


यह मुद्दा सपा के आशुतोष सिन्हा ने प्रश्न प्रहर में उठाया था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में क्या कोई कमेटी का गठन किया गया है। इस पर संदीप सिंह ने कहा कि किसी कमेटी का कोई गठन नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रश्न प्रहर में ही डॉ. मान सिंह यादव ने वित्तविहीन शिक्षकों को सुविधाओं का मामला उठाया। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्हें कैशलेस इलाज के लिए 89 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट दिया गया है। जल्द ही इस सुविधा के लिए शासनादेश भी जारी कर दिया जाएगा।

शिक्षक दल के ध्रुव त्रिपाठी ने संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों को जीपीएफ भुगतान में आ रही दिक्कतों को सामने रखा। नेता सदन व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि छह माह के अंदर नव सृजित जिलों में आ रही समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। सपा के लाल बिहारी यादव ने निजी शिक्षा बोर्ड के प्रचार-प्रसार में अधिकारियों के लगने का मुद्दा उठाया। इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जांच कराएंगे।

सपा सदस्य किरण पाल ने शामली मे नाले की समस्या को उठाया। पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे। सपा के मुकुल यादव ने नगर पंचायत करहल में श्मशान न होने का मुद्दा उठाया। सरकार की ओर से जल्द श्मशान की व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया गया।

चयन में आरक्षण का पालन नहीं : देवेंद्र प्रताप सिंह

भाजपा के ही सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु में शिक्षक के पद पर रिश्वत लेकर अयोग्य लोगों के चयन और आरक्षण का पालन नहीं किए जाने की बात कही। नेता सदन ने कहा कि यह गंभीर मामला है। अगर आरक्षण की प्रक्रिया का उल्लंघन हुआ होगा तो जांच कर कड़ी कार्रवाई होगी। भाजपा के ही रविशंकर ''पप्पू भैया'' ने जननायक चंद्रशेखर विवि, बलिया में जमीन दाता को कार्य परिषद में शामिल न किए जाने का मुद्दा उठाया। इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सदन में ही लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल सीमा से नैमिष और ओरछा (मध्य प्रदेश) तक एक्सप्रेसवे के निर्माण की मांग भी उठी।

सदन में उठी चीनी माझे की समस्या
भाजपा के विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने चीनी माझे की समस्या को सदन में उठाया। उन्होंने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से चीनी माझा की खुलेआम बिक्री पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मानव जीवन और पशु-पक्षियों के घातक बन चुके हैं।

संदर्भ समिति को भेजा गया शोध से संबंधित प्रश्न
शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी जी ने उत्तर प्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी के प्रोजेक्टों के संबंध में माननीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार से प्रश्न किया। ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मेधा का सही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने इस सवाल को प्रश्न एवं संदर्भ समिति को भेजे जाने के निर्देश दिए। उधर, शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने विशेषाधिकार हनन के तहत जिलों में होने वाली बैठकों की सूचना न मिलने का मामला रखा। विधान परिषद के पूर्व सदस्य गोरख प्रसाद निषाद के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed