सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Minimum temperatures dip below 10 degrees in several cities, what impact will the snowfall in the mountain

यूपी: प्रदेश के कई शहरों में 10 डिग्री के नीचे गया न्यूनतम तापमान, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का कितना पड़ेगा असर

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Mon, 17 Nov 2025 09:02 AM IST
सार

Weather in UP: यूपी में आंशिक शीतलहर कई शहरों में महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पछुआ हवाओं का असर कम होगा। 
 

विज्ञापन
UP: Minimum temperatures dip below 10 degrees in several cities, what impact will the snowfall in the mountain
यूपी का मौसम। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के इटावा, कानपुर आदि में बीते कई दिनों से रात में आंशिक शीतलहर जैसे हालात देखने को मिला। रविवार को भी कानपुर शहर, इटावा, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, मेरठ, बुलंदशहर जैसे कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। प्रदेश के कई जिलों में सुबह और शाम में तापमान में गिरावट देखी जा रही है। 

Trending Videos


कानपुर शहर, बाराबंकी, प्रयागराज आदि जिलों में रात के पारे में सामान्य से 4 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सोमवार से उत्तर प्रदेश में पछुआ की रफ्तार कम हो जाने से शीतलहर का दायरा घटेगा। साथ ही रात में पारे का गिरना भी थमेगा। दिन में गुनगुनी धूप निकलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी 

उत्तर भारत से लेकर पूर्वी राज्यों तक ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है। कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश में तापमान माइनस में पहुंच गया है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को पारा 9 डिग्री तक लुढ़क गया, जो पिछले तीन वर्षों का नवंबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ। जम्मू, हरियाणा और ओडिशा में भी रात का तापमान सीजन के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है। पहाड़ों में जारी बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में सिहरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट होगी और ठंड का प्रकोप और तेज पड़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार 17 नवंबर की रात को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसके गुजरते ही पारा फिर नीचे आएगा। 21 नवंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है। उत्तर भारत, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और ओडिशा में आने वाले दिनों में ठंड का असर और तेज होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed