{"_id":"641b3937ea42ea91b00529a3","slug":"up-news-preparing-to-check-horoscopes-of-striking-engineers-corporation-is-secretly-getting-them-marked-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News : हड़ताली इंजीनियरों की कुंडली खंगालने की तैयारी, गुपचुप तरीके से कॉरपोरेशन करा रहा है चिह्नित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News : हड़ताली इंजीनियरों की कुंडली खंगालने की तैयारी, गुपचुप तरीके से कॉरपोरेशन करा रहा है चिह्नित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Wed, 22 Mar 2023 10:52 PM IST
विज्ञापन
सार
विद्युत निगम में कार्यरत कई अभियंताओँ के बारे में निरंतर शिकायत मिलती रही है। हड़ताल में कई अभियंता ऐसे थे, जिनकी संपत्ति आय से अधिक होने का शक रहा है। अब ऐसे अभियंताओं को चिन्हित करने की तैयारी चल रही है।

power corporation
- फोटो : फाइल फोटो

विस्तार
विद्युत निगम में हुई हड़ताल में शामिल अभियंताओं की कुंडली खंगालने की तैयारी चल रही है। इनकी संपत्ति की जांच हो सकती है। इसके लिए कुछ इंजीनियरों को चिह्नित किया जा रहा है। संपत्ति के संबंध में दिए गए घोषणा पत्र की पड़ताल की जाएगी। फिर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
विद्युत निगम में कार्यरत कई अभियंताओँ के बारे में निरंतर शिकायत मिलती रही है। हड़ताल में कई अभियंता ऐसे थे, जिनकी संपत्ति आय से अधिक होने का शक रहा है। अब ऐसे अभियंताओं को चिन्हित करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए उनकी संपत्ति के घोषणा पत्र निकलवाने के आदेश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों का कहना है कि संपत्ति घोषणा पत्र जमा करने वाले सेक्शन को पांच साल पहले के घोषणा पत्र और पिछले सत्र के घोषणा पत्र की प्रतियां निकालने का निर्देश दिया गया है। इस सेक्शन में कुछ कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है ताकि पत्रावलियां इकट्ठी करने के बाद गुपचुप तरीके से संपत्ति का ब्यौरा जुटाकर शासन को भेजा जा सके।
क्या कहते हैं अभियंता
विद्युत कर्मियों के साथ किए गए समझौते का पालन करने के बजाय निगम दूसरे कामों में उलझ रहा है। अभियंता हर जांच के लिए तैयार हैं। इसके लिए वे खुद अपनी संपत्ति की घोषणा करते हैं। जाचं के नाम पर डराने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन संघर्ष समिति से जुडे अभियंता किसी भी दमनात्मक कार्रवाई से डरने वाले नहीं है।
- शैलेंद्र दुबे, संयोजक विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति