सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP Panchayat Elections 1.81 crore new names added in voter revision drive

यूपी पंचायत चुनाव: 1.81 करोड़ नए नाम जुड़े... 1.41 करोड़ काटे गए, मतदाता पुनरीक्षण के बाद जारी किए गए आंकड़े

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 19 Dec 2025 08:25 AM IST
सार

मतदाता पुनरीक्षण के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आंकड़े जारी किए। जिससे पता चला है कि 40.19 लाख मतदाता बढ़े हैं। नीचे विस्तार से पढ़ें पूरी खबर-

विज्ञापन
UP Panchayat Elections 1.81 crore new names added in voter revision drive
पंचायत चुनाव - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रदेश में 1,81,96,367 नए मतदाता जोड़े गए। 1,41,76,809 अयोग्य मतदाताओं के नाम काटे गए। पुनरीक्षण के बाद पिछली मतदाता सूची की अपेक्षा नई सूची में 40 लाख 19 हजार 558 (3.269 फीसदी) मतदाता बढ़े हैं। काटे गए नामों में मृत, विस्थापित व डुप्लीकेट मतदाता शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक 53,67,410 डुप्लीकेट मतदाता शामिल थे।

Trending Videos

राज्य निर्वाचन आयुक्त आरपी सिंह ने बृहस्पतिवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि पुनरीक्षण के पहले प्रदेश में पंचायत चुनाव के कुल मतदाता 12,29,50,052 थे। ये संख्या अब 12,69,69,610 हो गई है। मतदाता का नाम जोड़ने हटाने या अपडेट करने का काम ई-बीएलओ एप के माध्यम से किया गया है। इससे चुनाव में पारदर्शिता रहेगी। सबसे कम वोट कटने वाले जिलों में वाराणसी में 682, मैनपुरी में 72 हजार, महोबा में 20 हजार, कुशीनगर में 14 हजार और गाजीपुर में 72 हजार काटे गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

1.05 करोड़ युवा वोटर बने
18 से 23 वर्ष के ऐसे लोग जो पहली बार वोटर बने उनकी संख्या एक करोड़ पांच लाख रही। इसमें 18 वर्ष वाले 15.71 लाख वोटर हैं। निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान नए वोटरों को जोड़ने को प्राथमिकता दी गई। तराई के जिलों में सबसे अधिक मतदाता बढ़े हैं।

आपत्ति का मिलेगा मौका

  • निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 23 दिसंबर को होगा। जिन मतदाताओं को कोई आपत्ति है या जिनको लगता है कि वह योग्य हैं फिर नाम कट गया है उनको आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा।
  • आपत्ति दर्ज कराने वाले की बात तथ्यात्मक रूप से सही मिलने पर उनका नाम जोड़ा जाएगा। आपत्तियों के बाद 6 फरवरी को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

यहां बढ़े एक लाख से अधिक मतदाता

जिला आंकड़ा (लाख में)
लखीमपुर खीरी 1.80
गोंडा 1.62
सिद्धार्थनगर 1.61
बहराइच 1.29
बलिया 1.09
शाहजहांपुर 1.07
जौनपुर 1.04
अलीगढ़ 1.00

अब 9 अंकों का नंबर... बनेगा मतदाता की पहचान
राज्य निर्वाचन आयुक्त आरपी सिंह ने बताया कि 2021 तक की सूची में जितने मतदाता थे उन सभी को एक स्टेट वोटर नंबर दिया गया है। इनमें वह मतदाता शामिल नहीं है जिनके नाम काटे गए हैं। 9 अंकों का ये नंबर बहुत कारगर साबित होगा। यही मतदाता की पहचान होगी। इसी नंबर के जरिये पता चलेगा कि मतदाता कौन है? कहां का रहने वाला है? उसने कब-कब और कहां-कहां मतदान किया है। एक बार जो नंबर जारी हो जाएगा उसको एक ही मतदाता को दिया जाएगा। उसका नाम हटने के बाद ये नंबर फ्रीज रहेगा। किसी अन्य को जारी नहीं किया जाएगा। मतलब हर मतदाता का ये यूनिक नंबर होगा। पुनरीक्षण-2025 की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद बढ़े हुए मतदाताओं को भी ये नंबर जारी किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed