सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Fraud in several villages of Bundelkhand: The entire village area is 747 hectares

बुंदेलखंड के कई गांवों में फर्जीवाड़ा: पूरा गांव 747 हेक्टेयर का, फसल बीमा करा लिया 1138 हेक्टेयर का

चंद्रभान यादव, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Fri, 19 Dec 2025 08:53 AM IST
सार

फसल बीमा योजना में बुंदेलखंड के कई गांवों में फर्जीवाड़ा सामने आया है। जहां पर मौजूद जमीन से चार गुना खेत का बीमा करवाया गया और क्लेम हड़प लिया गया।

विज्ञापन
Fraud in several villages of Bundelkhand: The entire village area is 747 hectares
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बुंदेलखंड में फसल बीमा योजना में हर स्तर पर मनमानी हुई। कहीं ग्राम सभा के कुल क्षेत्रफल से तीन से चार गुना अधिक जमीन का बीमा करा लिया गया है तो कहीं एक इंडस्ट्रियल एरिया की जमीन पर दो-दो लोगों ने क्लेम ले लिया।

Trending Videos


अमर उजाला संवाददाता ने गांवों में पड़ताल की तो चौंकाने वाले ये खुलासे हुए। बानगी के तौर पर पेश है महोबा के लुहारी ग्राम सभा का मामला.... यहां कुल क्षेत्रफल 747.364 हेक्येटर है। यहां खरीफ 2024 में 396 किसानों ने 1138 हेक्टेयर का बीमा कराया। व्यक्तिगत दावे से 1.35 करोड़ और फसल कटाई प्रयोग से 47 लाख बीमा क्लेम लिया। इसी तरह खरीफ 2025 में 686 किसानों ने क्षेत्रफल से करीब चार गुना खेत 2880.06 हेक्टेयर का बीमा कराया। हालांकि इस मामले में क्लेम रोक लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से, कोडीन और एसआईआर पर हंगामे के आसार; जानें पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें - यूपी: 18 वर्ष से कम उम्र वाले 455 लोग बन गए मतदाता, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र आगरा जिले में बड़ी लापरवाही


ग्रामीण बोले- बीमा प्रक्रिया से जुड़े हर अधिकारी व कर्मचारी मनमानी में भागीदार
अमर उजाला संवाददाता ने जब ग्रामीणों से गांवों के रकबे के बारे में पूछा तो किसान खतौनी दिखाने लगे। लुहारी के किसान राम सामुझ ने आरटीआई से ग्राम सभा का पूरा ब्योरा निकाल रखा है। दस्तावेज दिखाते हुए वह सवाल खड़ा करते हैं कि उनके ग्राम सभा में कुल क्षेत्रफल से चार गुना अधिक बीमा क्लेम लिया गया। महुआ के अरविंद राजपूत भी पूरी कहानी सिलसिलेवार बताते हैं। वह भटेवराकला का उदाहरण देते हैं।

बताते हैं कि खरीफ 2024 में दोगुना क्षेत्रफल का बीमा क्लेम लिया गया। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो खरीफ 2025 में ग्राम सभा के क्षेत्रफल से चार गुना अधिक जमीन पर बीमा कराया गया। झांसी के किसान अजित बताते हैं कि इंडस्ट्रियल एरिया में जितनी जमीन गई है, उस पर किसी न किसी ने बीमा क्लेम ले लिया है। मदन मोहन राजपूत और उनके साथ मौजूद अन्य किसान दावा करते हैं कि यह खेल कई वर्षों से चल रहा है। बीमा की प्रक्रिया से जुड़े हर अधिकारी व कर्मचारी इस मनमानी में भागीदार हैं।

महोबा में फर्जीवाड़े की तस्वीर

केस - 1: बीमा कंपनी, राजस्व कर्मचारियों और दलालों की सांठगांठ महोबा के चरखारी के भटेवराकला गांव में सामने आई। गांव का क्षेत्रफल क्षेत्रफल 1129.377 है। यहां खरीफ 2024 में 499 किसानों ने 1534.770 हेक्टेयर में बीमा कराकर 78 लाख का क्लेम लिया। खरीफ 2025 में 673 किसानों के नाम 3171.68 हेक्टेयर बीमा कराया गया है, जो वास्तविक क्षेत्रफल से 2042.303 हेक्टेयर अधिक है।

केस- 2: पनवाड़ी के लोदीपुरा के ग्राम समिरिया में चकबंदी चल रही है। इसका क्षेत्रफल 345.64 हेक्टेयर है। यहां खरीफ 2024 में 147 किसानों ने 383.53 हेक्टेयर का बीमा कराया और 1.19 करोड़ का बीमा लिया। खरीब 2025 में 1524.74 हेक्टेयर का बीमा कराया गया, जो कुल रकबा का पांच गुना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed