UP: घर के बाहर से बालिका को खींच ले गया आदमखोर तेंदुआ, पिता बोले- मेरी आंखों के सामने... कहते-कहते फफक पड़े
आदमखोर तेंदुआ घर के बाहर खेल रही बालिका को खींच ले गया। पिता ने कहा कि मेरी आंखों के सामने बेटी को उठा ले गया। कहते-कहते वह फफक पड़े। गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत शव मिला।
विस्तार
यूपी के बहराइच में बृहस्पतिवार शाम एक सात वर्षीय बालिका को आदमखोर तेंदुआ घर के सामने से खींच ले गया। परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। देर रात बालिका का शव गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला। घटना से गांव में दहशत फैली हुई है।
मामला सुजौली रेंज के अयोध्यापुरवा गांव का है। गांव निवासी आलमीन (7) पुत्री मुनव्वर शाम करीब 6.30 बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान तेंदुए ने अचानक उस पर झपट्टा मारा और गन्ने के खेत में खींच ले गया। बालिका की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण शोर मचाते हुए दौड़े। लेकिन, तब तक तेंदुआ बालिका को जबड़े में दबोचकर आंखों से ओझल हो गया।
वन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद बालिका का शव गन्ने के खेत से बरामद किया। वन क्षेत्राधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
पिता बोले- आंखों के सामने से बेटी को खींच ले गया तेंदुआ
पीड़िता के पिता मुनव्वर अली ने बताया कि उनकी बेटी के सामने ही तेंदुआ ने हमला किया। उन्होंने दौड़कर बेटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके। तेंदुआ पिछले 5-6 दिनों से गांव के आसपास दिखाई दे रहा था। इसकी जानकारी वन विभाग को पहले भी दी थी। लेकिन, वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। लापरवाही से आज बेटी की जान चली गई। वह कक्षा दो की छात्रा थी।
तीन टीमों को गश्त के लिए लगाया
डीएफओ सूरज कुमार ने बताया कि तेंदुए के हमले की सूचना पर तीन टीमों को गश्त के लिए लगाया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से अकेले खेत और खलिहान न जाने की चेतावनी दी। सुरक्षा के बेहतर उपाय किए जाने का आश्वासन दिया।
