{"_id":"694515f8d534e1e059036fde","slug":"lucknow-sit-team-arrested-accused-of-rigging-vdo-exam-from-ambedkar-nagar-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: वीडीओ परीक्षा में धांधली का आरोपी अंबेडकरनगर से गिरफ्तार, लखनऊ की एसआईटी टीम ने दबोचा; पूछताछ जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: वीडीओ परीक्षा में धांधली का आरोपी अंबेडकरनगर से गिरफ्तार, लखनऊ की एसआईटी टीम ने दबोचा; पूछताछ जारी
अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:38 PM IST
सार
वीडीओ परीक्षा में धांधली का आरोपी अंबेडकरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे लखनऊ की एसआईटी टीम ने पकड़ा है। इससे पूछताछ की जा रही है। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अंबेडकरनगर में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा-2018 में हुई गड़बड़ी के मामले में नामजद आरोपी अंकुर वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इसे लखनऊ से पहुंची एसआईटी की टीम ने पकड़ा है।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपी अंकुर वर्मा जिले के इब्राहिमपुर क्षेत्र के बलरामपुर गांव का निवासी है। उसकी भूमिका वर्ष 2018 में आयोजित ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में गंभीर अनियमितताओं से जुड़ी पाई गई थी। इसके बाद से ही टीम उसकी तलाश कर रही थी। उस समय पूरी परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। इससे हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन के इंस्पेक्टर संतोष सिंह विसेन व विश्वनाथ यादव के नेतृत्व वाली टीम ने अकबरपुर कोतवाली इलाके से अंकुर वर्मा को गिरफ्तार किया। इसके बाद इस घोटाले में शामिल कई अन्य लोग भी जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं।
एसआईटी और आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) की टीम अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। टीम ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
