{"_id":"6944c8d8afaba883da0b484b","slug":"religious-tourism-gets-a-boost-bullet-train-to-run-between-lucknow-and-ayodhya-connecting-three-cities-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"धार्मिक यात्रा को रफ्तार : लखनऊ अयोध्या के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, तीन शहरों को जोड़ा जाएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धार्मिक यात्रा को रफ्तार : लखनऊ अयोध्या के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, तीन शहरों को जोड़ा जाएगा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 19 Dec 2025 09:09 AM IST
सार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सभी विभागों को अपने-अपने स्तर से विजन डाक्यूमेंट-2047 तैयार करने को कहा था। इसी कड़ी में आवास विभाग ने प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार किया है।
विज्ञापन
बुलेट ट्रेन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सरकार प्रदेश के तीन प्रमुख धार्मिक शहरों अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत देने जा रही है। इन तीनों शहरों तक तेज और सुगम परिवहन सेवा देने के लिए बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे लखनऊ और दिल्ली को भी जोड़ा जाएगा। आवास विभाग की ओर से तैयार किए गए विजन-2047 में इस योजना को शामिल किया गया है।
Trending Videos
आवास विभाग मेट्रो रेल कार्पोरेशन के सहयोग से इस योजना को क्रियान्वित करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों सभी विभागों को अपने-अपने स्तर से विजन डाक्यूमेंट-2047 तैयार करने को कहा था। इसी कड़ी में आवास विभाग ने प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से, कोडीन और एसआईआर पर हंगामे के आसार; जानें पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें - बुंदेलखंड के कई गांवों में फर्जीवाड़ा: पूरा गांव 747 हेक्टेयर का, फसल बीमा करा लिया 1138 हेक्टेयर का
प्रस्ताव के मुताबिक दो रूटों पर हाई स्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी है। इसमें से एक रूट दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज व वाराणसी होगा, दूसरा रूट लखनऊ-अयोध्या होगा। करीब 1000 किलोमीटर के लिए तैयार किए गए हाई स्पीड नेटवर्क के जरिये बुलेट ट्रेन चरणबद्ध तरीके से चलाई जाएगी। जल्द ही विस्तृत प्रस्ताव केंद्रीय रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा।
1500 किमी आरआरटीएस
करीब 1500 किलो मीटर क्षेत्र में नमो भारत क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिड सिस्टम (आरआरटीएस) के माध्यम से बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, जेवर, मिर्जापुर और वाराणसी को जोड़ने की योजना है।
