{"_id":"696e0aa83e248235920c4d89","slug":"up-rahul-gandhi-gets-last-chance-in-defamation-case-to-appear-before-mp-mla-court-on-february-20-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मानहानि मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से अंतिम अवसर, 20 फरवरी को एमपी-एमएलए न्यायालय में होना होगा पेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मानहानि मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से अंतिम अवसर, 20 फरवरी को एमपी-एमएलए न्यायालय में होना होगा पेश
अमर उजाला नेटवर्क, सुल्तानपुर
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 19 Jan 2026 04:12 PM IST
विज्ञापन
सार
मानहानि के मामले में एमपीएमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होने के लिए अंतिम अवसर दिया है। मामला गृहमंत्री अमित शाह पर कथित तौर पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी का है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
- फोटो : ANI Photos
विज्ञापन
विस्तार
एमपी-एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस नेता व रायबरेली सांसद राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में अंतिम अवसर दिया है। अदालत ने राहुल गांधी को 20 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है।
Trending Videos
राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। पिछली पेशी पर मामले के गवाह रामचंद्र दूबे ने अपना बयान दर्ज कराया था, जिसके बाद अधिवक्ताओं की ओर से जिरह की गई थी। सोमवार को राहुल गांधी को अदालत में उपस्थित होना था, लेकिन वह पेश नहीं हो सके। कोर्ट ने पूर्व में राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए तारीख तय की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - कौन हैं अपर्णा: विदेश से की पढ़ाई...ऐसे शुरू हुई भाजपा से नजदीकियां, 2022 में सपा का दामन छोड़ चर्चा में आईं
ये भी पढ़ें - मुलायम परिवार से बाहर होंगी अपर्णा यादव, प्रतीक लेंगे तलाक! बोले- स्वार्थी महिला; जानें पोस्ट का सच
राहुल गांधी के अधिवक्ता ने बताया कि राहुल गांधी 20 फरवरी को एमपी-एमएलए कोर्ट में उपस्थित होंगे। यह मामला करीब आठ वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए एक बयान से जुड़ा है। आरोप है कि राहुल गांधी ने उस दौरान वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इस टिप्पणी से आहत होकर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया था। फिलहाल इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। राहुल गांधी इस प्रकरण में पहले ही अपना बयान दर्ज करा चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं।
