{"_id":"6821d4a3b8c2ac06cb0ab552","slug":"up-weather-heatwave-alert-in-19-districts-drizzle-alert-in-terai-from-may-16-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Weather: 19 जिलों में हीटवेव की चेतावनी; पारा पहुंचा 40 डिग्री पार; 16 मई से तराई में बूंदाबांदी का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: 19 जिलों में हीटवेव की चेतावनी; पारा पहुंचा 40 डिग्री पार; 16 मई से तराई में बूंदाबांदी का अलर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Mon, 12 May 2025 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार
बीते दो दिनों से यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में तापमान चढ़ने के साथ ही गर्मी का प्रकोप बढ़ा है। दोपहर की रूखी हवाओं और तपिश भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। 14 मई में 19 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं 16 मई से तराई इलाकों में बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है।

हीटवेव की चेतावनी
- फोटो : Adobe stock

विस्तार
उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर और बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने 14 मई से प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाके के 19 जिलों में लू के थपेड़े चलने की चेतावनी जारी की है। इस बदलाव से प्रदेश के बाकी हिस्सों के भी लू के चपेट में आने का पूर्वानुमान है।
विज्ञापन
Trending Videos
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तापमान के 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। सोमवार को प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज आदि जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री के पार चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ेंः- यूपी: प्रदेश से कश्मीर जाने वाले पर्यटकों में 57 फीसदी की गिरावट, पहलगाम घटना के बाद लगातार गिरा कारोबार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही प्रदेश के पूर्वी तराई हिस्सों में 14 मई से लू चलने की संभावना है। इसके बाद लू का प्रसार प्रदेश के बाकी हिस्सों तक पहुंचेगा।
16 मई से तराई में बूंदाबांदी का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 16 मई से प्रदेश के तराई इलाके में चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो रहा है। इसके असर से तराई में तीन से चार दिनों के लिए फिर से मौसम बदलेगा और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं।