{"_id":"641b0fda901d5429e9031dbc","slug":"up-weather-update-chances-of-rain-again-on-friday-weather-will-open-again-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Weather : आज सामान्य रहेगा मौसम, कल फिर बारिश के आसार, जानिए आगे का अपडेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather : आज सामान्य रहेगा मौसम, कल फिर बारिश के आसार, जानिए आगे का अपडेट
माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Thu, 23 Mar 2023 12:11 AM IST
विज्ञापन
सार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 24 मार्च के बाद पारे में लगातार बढ़ोतरी होगी। 23 से 28 मार्च के बीच यह 33 डिग्री तक पहुंच सकता है। रात का पारा 19-20 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।

मौसम (फाइल फोटो)
- फोटो : amar ujala

विस्तार
मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को मौसम सामान्य रहेगा। शुक्रवार को कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं।इसके बाद मौसम खुल जाएगा। बुधवार सुबह हल्की बदली के बाद तेज धूप निकली। हालांकि, अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ।
विज्ञापन
Trending Videos
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 24 मार्च के बाद पारे में लगातार बढ़ोतरी होगी। 23 से 28 मार्च के बीच यह 33 डिग्री तक पहुंच सकता है। रात का पारा 19-20 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
18 हजार किसानों की फसलों को 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान
प्रदेश में पिछले तीन दिनों की बारिश और ओलावृष्टि से करीब 19 हजार किसानों की 10 हजार हेक्टेयर से अधिक फसलें बर्बाद हुई हैं। इन किसानों का नुकसान 33 फीसदी से ज्यादा हुआ है। ऐसे में इन्हें मुआवजा देने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सरकार ने इन्हें जल्द से जल्द फसलों का मुआवजा देने के लिए 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मंजूर कर दी है।
राहत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के हमीरपुर, ललितपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, उन्नाव व बरेली में ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की बात सामने आई है। उन्नाव में 21 मार्च को ओलावृष्टि हुई है, जिसका सर्वे चल रहा है। अन्य जिलों के सर्वे में किसानों की फसलों को 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान की पुष्टि हुई है।
प्रयागराज में सबसे अधिक 10 हजार से ज्यादा किसानों की करीब साढ़े चार हजार हेक्टेयर फसल नष्ट हुई है। इसके बाद आगरा में साढ़े चार हजार से ज्यादा किसानों की 2694 हेक्टयेर फसल बर्बाद हो गई है। ललितपुर में करीब 2000 और बरेली में 1500 किसानों की फसल को 33 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ है। हमीरपुर में 392 किसानों और वाराणसी के 480 किसानों की फसल नष्ट हो गई है। इन किसानों को राहत राशि देने के लिए 13.07 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए गए हैं। मिर्जापुर, सोनभद्र और महोबा में भी ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की बात सामने आई है। लेकिन, इन जिलों में नुकसान 33 फीसदी से कम माना गया है। ऐसे में इन जिलों के किसानों को राहत नहीं मिल पाएगी।
आपदा से नुकसान तो 1070 पर सीधे कर सकते हैं शिकायत
प्रदेश सरकार के राहत आयुक्त कार्यालय में स्थापित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में 1070 हेल्पलाइन संचालित है। आपदा पीड़ित किसान या अन्य लोग अपनी फसल, मकान या अन्य नुकसान की जानकारी सीधे दे सकते हैं। यह सेंटर इस सूचना के आधार पर संबंधित प्रकरण की रिपोर्ट मंगाता है और राहत राशि मिलना सुनिश्चित कराता है। राहत विभाग एक ऐसा पोर्टल तैयार कर रहा है, जिस पर आपदा पीड़ित अपने नुकसान की फोटो खींचकर स्वयं अपलोड कर सकेंगे। उसी फोटो को भेजकर नुकसान की रिपोर्ट मंगा कर राहत दिलाई जाएगी। इसे जल्दी ही शुरू करने की योजना है।
इस तरह मिलता है मुआवजा
राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकाधिक किसानों को फायदा देने के लिए जिला, तहसील, ब्लाक या गांव को क्षति आकलन का मानक बनाने की जगह व्यक्ति को इकाई के रूप में लिया गया है। यदि एक भी व्यक्ति को आपदा से नुकसान हुआ है तो उसे तय मुआवजा मिलेगा। उसका नुकसान 33 फीसदी से ज्यादा होना चाहिए। सरकार आपदा की जिले से प्रारंभिक रिपोर्ट लेकर मुआवजे की अनुमानित धनराशि जारी कर देती है। जिला प्रशासन प्लाट-टू-प्लाट रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित लाभार्थी के खाते में ऑनलाइन धनराशि उपलब्ध करा देता है।
किसानों का बड़ा सवाल
किसानों का कहना है कि 33 फीसदी नुकसान पर मुआवजा मिलता है। मगर, 32 फीसदी नुकसान वाले का क्या गुनाह होता है। सरकार को मुआवजे का फार्मूला इस तरह तय करना चाहिए कि जिसका जैसा नुकसान उसे उस अनुपात में मुआवजा मिले।