{"_id":"6846fce815e1691765014d4e","slug":"up-will-bsp-be-active-on-social-media-now-demand-for-setting-up-it-cell-arose-after-akash-anand-statement-2025-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: सोशल मीडिया पर अब सक्रिय होगी बसपा? आकाश आनंद के बयान के बाद उठी आईटी सेल बनाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: सोशल मीडिया पर अब सक्रिय होगी बसपा? आकाश आनंद के बयान के बाद उठी आईटी सेल बनाने की मांग
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 09 Jun 2025 08:55 PM IST
विज्ञापन
सार
BSP on social media: अभी तक सोशल मीडिया से दूर रहने वाली बसपा क्या अब सोशल मीडिया में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी? आकाश आनंद के बयान के बाद ऐसी मांग उठ रही है।

आकाश आनंद के बयान के बाद उठी मांग।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बहुजन समाज पार्टी के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की ओर से पार्टी का आईटी सेल नहीं होने के दिए गए बयान से बसपा समर्थक नाखुश हैं। पार्टी का आईटी सेल बनाने की मांग कर रहे हैं, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों के हमलों का जवाब दिया जा सके।
विज्ञापन

Trending Videos
बता दें कि आकाश आनंद ने रविवार को जारी अपने बयान में पार्टी कार्यकर्ताओं को फर्जी आईटी सेल से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने आगाह किया कि कुछ लोग मेरे नाम से फर्जी आईटी सेल संचालित कर रहे हैं। बसपा एक मिशनरी आंदोलन है, जो केवल कार्यकर्ताओं के बल पर चलता है। आकाश के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर पार्टी समर्थक आईटी सेल बनाने की वकालत करने लगे हैं। साथ ही, बीते चुनाव के दौरान बसपा से लोगों को जोड़ने के लिए शुरू की गई मिस्ड कॉल सर्विस के निष्क्रिय होने पर भी सवाल उठा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि आकाश आनंद ने राजनीति में आने के बाद पार्टी को सोशल मीडिया पर सक्रिय करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पार्टी की वेबसाइट को नया कलेवर देने के साथ कई अन्य पहल भी की थी। दरअसल, बसपा के तमाम समर्थक सोशल मीडिया पर पार्टी से जुड़ी गतिविधियों आदि का प्रचार-प्रसार करते रहते हैं। इस बाबत कई पैरोडी अकाउंट भी बनाए गए, जिसे लेकर पार्टी ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है।