सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Uttar Pradesh: Cold day alert issued, dense fog and severe cold; warning sent to mobile phones

यूपी: कड़ाके की ठंड में प्रदेश, घने कोहरे के साथ शीत दिवस का अलर्ट जारी; मोबाइल पर भेजी गई चेतावनी

लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Sun, 21 Dec 2025 07:50 AM IST
सार

Weather in UP: यूपी में भीषण सर्दी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण सर्दी का अलर्ट जारी हुआ है। 

विज्ञापन
Uttar Pradesh: Cold day alert issued, dense fog and severe cold; warning sent to mobile phones
यूपी में कड़ाके की सर्दी। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। शनिवार को सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ाती रहीं। घने कोहरे के चलते मुश्किलें और बढ़ रही हैं। दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित हो रहा है। शनिवार को लखनऊ हवाईअड्डे पर तीन, वाराणसी एयरपोर्ट पर छह उड़ानें रद्द रहीं। कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर एयरपोर्ट से भी उड़ानें देरी से उड़ीं।

Trending Videos


मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक पूरे प्रदेश में घने कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।शनिवार को कानपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। इटावा में 6.8 डिग्री, बुलंदशहर में 7 डिग्री और अयोध्या का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया। कानपुर, आगरा, प्रयागराज और गाजियाबाद में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। लखनऊ, बाराबंकी, वाराणसी, बहराइच, सुल्तानपुर, गाजीपुर, बस्ती, बरेली, शाहजहांपुर और नजीबाबाद में अति शीत दिवस की स्थितियां रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


 हरदोई, बलिया, चुर्क, गोरखपुर, प्रयागराज, गाज़ीपुर, मुरादाबाद, इटावा और आगरा में शीत दिवस की स्थिति रही। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार को कुछ जिलों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से शीत दिवस की स्थितियों से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 24 दिसंबर से कोहरा और बढ़ेगा। साथ ही तापमान में फिर 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।

यहां घने कोहरे का रेड अलर्ट

कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कनौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में।

यहां अत्यधिक शीत दिवस की संभावना

Uttar Pradesh: Cold day alert issued, dense fog and severe cold; warning sent to mobile phones
यूपी में लगातार बढ़ रही है सर्दी। - फोटो : अमर उजाला।

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।

क्या है शीत दिवस
न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने पर जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरता है तो उसे शीत दिवस कहते हैं। इसके अलावा अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक गिरता है तो उसे अत्यंत शीत दिवस कहते हैं।

पहाड़ों में होगी बर्फबारी, मैदानों में और बढ़ेगी ठंड

 यूपी के साथ पूरा उत्तर भारत कंपा देने वाली ठंड से बेहाल है। शनिवार को केवल दिल्ली में ही 129 उड़ानें रद्द हुईं। हिमाचल प्रदेश, कश्मीर घाटी और लद्दाख में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट आई है और अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और भारी बर्फबारी के आसार हैं। हिमाचल में मौसम शुष्क रहा और 10 शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। इससे मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed