सब्सक्राइब करें

UP: अफेयर और मर्डर...बच्चे गए थे स्कूल, प्रेमी ने सीमा को नृशंसता से काटा; आखिर क्यों की पंचायत मित्र की हत्या

अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 21 Dec 2025 08:33 AM IST
सार

यूपी के रायबरेली में राज मिस्त्री ने महिला की हत्या कर खुद भी जान दे दी। बच्चे स्कूल गए थे, महिला घर में अकेली थी। आरोपी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के पीछे प्रेम संबंध की चर्चा है।

विज्ञापन
young man murder woman and then committed suicide In Raebareli
raebareli murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
यूपी के रायबरेली के लालगंज के भिचकौरा गांव में शनिवार दोपहर पंचायत मित्र सीमा (35) की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी गई। गांव के ही आरोपी राजगीर मिस्त्री राम सुमेर ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। एएसपी संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की चर्चा है।


राजेंद्र पासवान की पत्नी सीमा पंचायत मित्र के पद पर कार्यरत थीं। शनिवार दोपहर करीब एक बजे उनका शव घर के अंदर खून से लथपथ मिला। गले का आधा हिस्सा कटा था। पास ही हत्या में प्रयुक्त गड़ासा पड़ा था। घटना के समय सीमा के तीनों बच्चे स्कूल गए थे। 
 
Trending Videos
young man murder woman and then committed suicide In Raebareli
हत्या के बाद जांच करती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जमीन पर पड़ा था सीमा का खून से सना शव
घर में सीमा के अतिरिक्त दूसरा सदस्य मौजूद नहीं था। सीमा के जेठ रमेश के मुताबिक उन्होंने दोपहर में गांव के राम सुमेर (45) को घर से भागते देखा था। इसके बाद वह ग्रामीणों के साथ घर में गए, तो सीमा का खून से सना शव जमीन पर पड़ा था। कुछ ही देर में पुलिस और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
young man murder woman and then committed suicide In Raebareli
जानकारी लेते एएसपी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसी बीच पता चला कि प्राइमरी स्कूल के पास सरसों के खेत में राम सुमेर मरणासन्न पड़ा है। पुलिस राम सुमेर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार राम सुमेर ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि वह जहरीला पदार्थ क्या था। 
young man murder woman and then committed suicide In Raebareli
मौके पर पड़ा गड़ासा। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
राजगीर मिस्त्री ने आखिर क्यों की पंचायत मित्र की हत्या
पंचायत मित्र सीमा की हत्या व राजगीर राम सुमेर की मौत से गांव में सन्नाटा है। ग्रामीणों के अनुसार राम सुमरे व पंचायत मित्र के बीच नजदीकी काफी समय से थी। पंचायत तक बात पहुंची, लेकिन राम सुमेर के कदम नहीं रुके। वह अक्सर सीमा के घर पहुंच जाता था। अब सवाल यह है कि जब दोनों में इतनी नजदीकी थी, तो फिर किस कारण से सीमा की निर्मम हत्या की। दोनों में तकरार किस बात पर हुई।
विज्ञापन
young man murder woman and then committed suicide In Raebareli
आरोपी राम सुमेर की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आखिर क्या मामला था जो राम सुमेर सीमा की हत्या के लिए मजबूर हुआ। ये सवाल पुलिस के लिए भी पहेली बने हैं। यही कारण है कि पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है। जांच को पुख्ता करने के लिए स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) की भी मदद ली है। ग्रामीणों के मुताबिक पंचायत मित्र और राम सुमेर के बीच कई वर्षों से नजदीकी थी।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed