{"_id":"694706cb6f1a56adab0c3e61","slug":"grandson-murdered-for-land-raebareli-news-c-101-1-rai1002-147262-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: जमीन के लिए नाती की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: जमीन के लिए नाती की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
जगतपुर क्षेत्र के पूरे हरभजन मजरे साहूकुआ गांव में मंगलवार को वृद्धा की हत्या के बाद बैठे गमगीन
विज्ञापन
रायबरेली। जगतपुर के हरभजन का पुरवा गांव में 70 वर्षीय वृद्धा को उसके नाती ने मार डाला। आरोपी ने डंडे से नानी के सिर पर वार किया, जिसने उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि आरोपी अपनी नानी की जमीन को हथियाना चाहता था। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठे कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
हरभजन का पुरवा निवासी प्रभुदेई (72) पत्नी जागेश्वर घर में अकेली रहती थी। डेढ़ वर्ष पूर्व पति का निधन हो गया था। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी गायत्री का विवाह शेरगंज बेलागुसीसी में हुआ। छोटी बेटी गीता का विवाह शंकरपुर में हुआ है। गायत्री का बेटा पुष्पेंद्र अपनी नानी प्रभुदेई के पास ही रहता है।
छोटी बेटी गीता का छोटा बेटा बब्बी यादव भी अक्सर नानी से मिलने आता था। ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार की रात पुष्पेंद्र व बब्बी ने शराब पी। इसके बाद पुष्पेंद्र कहीं चला गया और मौका पाकर पूजा के कमरे में खड़ी प्रभुदेई के सिर पर बब्बी ने पीछे से डंडे से वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह भाग गया।
थोड़ी देर बाद जब पुष्पेंद्र घर लौटा तो नानी नहीं दिखी। उनकी खोजबीन की तो प्रभुदेई का शव पूजा के कमरे में मृत मिला। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने रात में ही घटना की जांच की। रात करीब 1:30 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्रभुदेई के भाई जगदीश निवासी धुंधवार लोधवारी डीह ने रात में ही जगतपुर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि उनकी बहन प्रभुदेई की छोटी बेटी गीता के छोटे बेटे बब्बी ने जमीन की खातिर नानी की हत्या की है। पुलिस ने रात में ही आरोपी बब्बी को गिरफ्तार कर लिया। वह शराब के नशे में था। नानी की हत्या की बात कुबूल की है।
बब्बी ने बताया कि नानी प्रभुदेई जमीन अपनी बड़ी बेटी गायत्री को देना चाहती थीं। इस कारण उनकी हत्या की। उसने पुष्पेंद्र का साथ बैठकर शराब पी थी। इस दौरान उसने नानी की हत्या करने की योजना बनी ली। मौका पाकर उसने नानी प्रभुदेई की हत्या कर दी। थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया है कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी बब्बी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रभुदई ने थाने जाकर हत्या की जताई थी आशंका
दोनों बेटियों के बीच मां की जमीन के लिए चल रहे विवाद से प्रभुदेई आहत थीं। प्रभुदेई का कहना था कि जब तक वह जिंदा हैं, जमीन नहीं देंगी। सूत्र बताते हैं कि सात दिन पहले प्रभुदेई थाने गई थीं। उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थी, लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया। अब घटना के बाद पुलिस इस बात को नकार कर रही है।
Trending Videos
हरभजन का पुरवा निवासी प्रभुदेई (72) पत्नी जागेश्वर घर में अकेली रहती थी। डेढ़ वर्ष पूर्व पति का निधन हो गया था। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी गायत्री का विवाह शेरगंज बेलागुसीसी में हुआ। छोटी बेटी गीता का विवाह शंकरपुर में हुआ है। गायत्री का बेटा पुष्पेंद्र अपनी नानी प्रभुदेई के पास ही रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
छोटी बेटी गीता का छोटा बेटा बब्बी यादव भी अक्सर नानी से मिलने आता था। ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार की रात पुष्पेंद्र व बब्बी ने शराब पी। इसके बाद पुष्पेंद्र कहीं चला गया और मौका पाकर पूजा के कमरे में खड़ी प्रभुदेई के सिर पर बब्बी ने पीछे से डंडे से वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह भाग गया।
थोड़ी देर बाद जब पुष्पेंद्र घर लौटा तो नानी नहीं दिखी। उनकी खोजबीन की तो प्रभुदेई का शव पूजा के कमरे में मृत मिला। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने रात में ही घटना की जांच की। रात करीब 1:30 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्रभुदेई के भाई जगदीश निवासी धुंधवार लोधवारी डीह ने रात में ही जगतपुर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि उनकी बहन प्रभुदेई की छोटी बेटी गीता के छोटे बेटे बब्बी ने जमीन की खातिर नानी की हत्या की है। पुलिस ने रात में ही आरोपी बब्बी को गिरफ्तार कर लिया। वह शराब के नशे में था। नानी की हत्या की बात कुबूल की है।
बब्बी ने बताया कि नानी प्रभुदेई जमीन अपनी बड़ी बेटी गायत्री को देना चाहती थीं। इस कारण उनकी हत्या की। उसने पुष्पेंद्र का साथ बैठकर शराब पी थी। इस दौरान उसने नानी की हत्या करने की योजना बनी ली। मौका पाकर उसने नानी प्रभुदेई की हत्या कर दी। थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया है कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी बब्बी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रभुदई ने थाने जाकर हत्या की जताई थी आशंका
दोनों बेटियों के बीच मां की जमीन के लिए चल रहे विवाद से प्रभुदेई आहत थीं। प्रभुदेई का कहना था कि जब तक वह जिंदा हैं, जमीन नहीं देंगी। सूत्र बताते हैं कि सात दिन पहले प्रभुदेई थाने गई थीं। उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थी, लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया। अब घटना के बाद पुलिस इस बात को नकार कर रही है।
