{"_id":"694706a4dcd458a34a054273","slug":"210-lakh-duped-in-the-name-of-providing-job-raebareli-news-c-101-1-slko1032-147285-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: नौकरी दिलाने के नाम पर 2.10 लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: नौकरी दिलाने के नाम पर 2.10 लाख ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमावां। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से दो लाख 10 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। नौकरी न मिलने पर जब रुपये लौटाने की बात कही, तो आरोपी ने साथियों के साथ पीड़ित की पिटाई कर दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज की है।
मिल एरिया थाना क्षेत्र के खसपरी गांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि गाजीपुर में प्रतियोगी परीक्षा के दौरान उसकी मुलाकात डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पखरौली गांव निवासी लक्ष्मीशंकर से हुई। लक्ष्मीशंकर ने खुद को एलडीए लखनऊ में नौकरी करने की बात बताई थी। इसके साथ लक्ष्मीशंकर ने सुनील को एलडीए में नौकरी दिलाने की बात कही। इसके बदले तीन लाख 50 हजार रुपये की मांग की। गाजीपुर से लौटने के बाद सुनील ने लक्ष्मीशंकर से संपर्क किया।
पीड़ित ने बताया कि 16 फरवरी 20218 को उसने लक्ष्मीशंकर को एक लाख 10 हजार रुपये दिए। इसके बाद 18 जून 2018 को 25 हजार, 19 जुलाई 2018 को 40 हजार फिर 35 हजार रुपये दिए। इसके बावजूद आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर टरकाया गया। जब उसने दबाव बनाया, तो आरोपी ने बीते 26 अगस्त को उसे रतापुर चौराहे पर बुलाकर साथियों के साथ पिटाई कर दी। मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने अदालत का सहारा लिया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
मिल एरिया थाना क्षेत्र के खसपरी गांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि गाजीपुर में प्रतियोगी परीक्षा के दौरान उसकी मुलाकात डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पखरौली गांव निवासी लक्ष्मीशंकर से हुई। लक्ष्मीशंकर ने खुद को एलडीए लखनऊ में नौकरी करने की बात बताई थी। इसके साथ लक्ष्मीशंकर ने सुनील को एलडीए में नौकरी दिलाने की बात कही। इसके बदले तीन लाख 50 हजार रुपये की मांग की। गाजीपुर से लौटने के बाद सुनील ने लक्ष्मीशंकर से संपर्क किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने बताया कि 16 फरवरी 20218 को उसने लक्ष्मीशंकर को एक लाख 10 हजार रुपये दिए। इसके बाद 18 जून 2018 को 25 हजार, 19 जुलाई 2018 को 40 हजार फिर 35 हजार रुपये दिए। इसके बावजूद आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर टरकाया गया। जब उसने दबाव बनाया, तो आरोपी ने बीते 26 अगस्त को उसे रतापुर चौराहे पर बुलाकर साथियों के साथ पिटाई कर दी। मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने अदालत का सहारा लिया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
