{"_id":"69470687180ffcd7ef07d99a","slug":"ambedkar-statue-vandalised-by-miscreants-raebareli-news-c-101-1-slp1006-147276-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: अराजकतत्वों ने तोड़ी आंबेडकर प्रतिमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: अराजकतत्वों ने तोड़ी आंबेडकर प्रतिमा
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बछरावां। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे के किनारे कन्नावां गांव में 1993 में चारागाह की जमीन पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाई थी। बृहस्पतिवार रात अराजकतत्वों ने प्रतिमा का सिर तोड़ उसे गायब कर दिया। इससे ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। इसके बाद हंगामा हुआ। एसडीएम ने नई प्रतिमा की स्थापना व आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कहकर ग्रामीणों को शांत कराया।
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने डॉ. आंबेडकर की टूटी प्रतिमा देखी। मामले की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस को तीन किमी दूरी तय करने में दो घंटे का समय लग गया। पुलिस के समय पर न आने से लोगों का गुस्सा बढ़ गया। देर से पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन नाराज ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे।
सूचना पर उप जिलाधिकारी महराजगंज गौतम सिंह, सीओ प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण प्रतिमा तोड़ने वालों को गिरफ्तारी, आंबेडकर मैदान के नाम भूमि दर्ज करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने व मैदान की चहारदीवारी बनवाने की मांग को लेकर अड़े रहे।
प्रशासन ने शिवगढ़, महाराजगंज, हरचंदपुर सहित आसपास के थानों से पुलिस बल को बुलाया। गांव की महिलाएं धरने पर बैठ गईं। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। मौके पर पहुंचे सपा विधायक श्यामसुंदर भारती ने कहा कि सरकार के इशारे पर बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ा गया है।
इस मुद्दे को सदन में भी उठाया जाएगा। पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा कि घटना में शामिल सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष सोनी ने कहा कि समाज में जहर घोलने वालों पर कार्रवाई की जाए। पासी समाज के जिला अध्यक्ष देशराज ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई न होने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुशील पासी प्रशासन से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी है जो प्रतिमाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के प्रत्याशी शमशेर कुमार ने भी घटना की निंदा की।
सीओ महाराजगंज प्रदीप कुमार का कहना है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की संरक्षक समिति के छोटेलाल की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।
उप जिलाधिकारी गौतम सिंह ने बताया कि डॉ. आंबेडकर की नई प्रतिमा मंगाई गई है। जल्द ही उसे स्थापित कराया जाएगा। समिति की ओर से मिले प्रस्ताव के आधार भूमि सुरक्षित की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने डॉ. आंबेडकर की टूटी प्रतिमा देखी। मामले की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस को तीन किमी दूरी तय करने में दो घंटे का समय लग गया। पुलिस के समय पर न आने से लोगों का गुस्सा बढ़ गया। देर से पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन नाराज ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर उप जिलाधिकारी महराजगंज गौतम सिंह, सीओ प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण प्रतिमा तोड़ने वालों को गिरफ्तारी, आंबेडकर मैदान के नाम भूमि दर्ज करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने व मैदान की चहारदीवारी बनवाने की मांग को लेकर अड़े रहे।
प्रशासन ने शिवगढ़, महाराजगंज, हरचंदपुर सहित आसपास के थानों से पुलिस बल को बुलाया। गांव की महिलाएं धरने पर बैठ गईं। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। मौके पर पहुंचे सपा विधायक श्यामसुंदर भारती ने कहा कि सरकार के इशारे पर बाबा साहब की प्रतिमा को तोड़ा गया है।
इस मुद्दे को सदन में भी उठाया जाएगा। पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा कि घटना में शामिल सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष सोनी ने कहा कि समाज में जहर घोलने वालों पर कार्रवाई की जाए। पासी समाज के जिला अध्यक्ष देशराज ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई न होने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुशील पासी प्रशासन से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी है जो प्रतिमाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के प्रत्याशी शमशेर कुमार ने भी घटना की निंदा की।
सीओ महाराजगंज प्रदीप कुमार का कहना है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की संरक्षक समिति के छोटेलाल की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।
उप जिलाधिकारी गौतम सिंह ने बताया कि डॉ. आंबेडकर की नई प्रतिमा मंगाई गई है। जल्द ही उसे स्थापित कराया जाएगा। समिति की ओर से मिले प्रस्ताव के आधार भूमि सुरक्षित की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
