सब्सक्राइब करें

UP News: एसटीएफ की गोली से एक लाख का इनामी ढेर, दिवानी के अधिवक्ता को सरेराह किया था शूट; 30 मुकदमे थे दर्ज

अमर उजाला नेटवर्क, सुल्तानपुर Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Sun, 21 Dec 2025 09:46 AM IST
सार

अधिवक्ता आजाद हत्याकांड का मुख्य आरोपी सिराज अहमद एसटीएफ की गोली से ढेर हो गया। इस पर एक लाख का इनाम था। इसने दिवानी के अधिवक्ता को सरेराह शूट किया था। इसके खिलाफ 30 मुकदमे दर्ज थे। डेढ़ वर्ष से पुलिस इस ढूंढ रही थी। 

विज्ञापन
one lakh bounty killed by STF who had shot civil lawyer in broad daylight in Sultanpur 30 case registered
सिराज अहमद एनकाउंटर में ढेर। - फोटो : अमर उजाला/पुलिस

यूपी के सुल्तानपुर के बहुचर्चित अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में डेढ़ साल से फरार चल रहे मुख्य आरोपी और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सिराज अहमद को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में हुई। इस दौरान गोली लगने से सिराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका मौत हो गई। 



पकड़ा गया बदमाश सिराज अहमद, सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के लोलेपुर गांव का रहने वाला है। एसटीएफ टीम को शनिवार की रात सूचना मिली कि सिराज किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से होकर सहारनपुर जिले में मौजूद है। सूचना पर टीम ने गंगोह क्षेत्र में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख सिराज ने टीम पर फायरिंग झोंकने लगा। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया। अस्पताल में मौत हो गई। 

Trending Videos
one lakh bounty killed by STF who had shot civil lawyer in broad daylight in Sultanpur 30 case registered
सिराज अहमद एनकाउंटर में ढेर। - फोटो : पुलिस

सरेराह की गई थी अधिवक्ता की हत्या

बताते चलें कि 8 अगस्त 2023 की शाम सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता आज़ाद अहमद की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात ने जिले में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। पुलिस जांच में हत्या का मुख्य आरोपी सिराज अहमद सामने आया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
one lakh bounty killed by STF who had shot civil lawyer in broad daylight in Sultanpur 30 case registered
सिराज अहमद एनकाउंटर में ढेर। - फोटो : पुलिस

एक लाख का इनाम... एसटीएफ को थी तलाश

अधिवक्ता आज़ाद हत्याकांड में वांछित होने पर पुलिस ने सिराज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ को भी लगाया गया था। लगातार दबिश के बावजूद वह पुलिस की पकड़ से बाहर था। फरारी के दौरान मार्च 2025 में न्यायालय के आदेश पर उसकी करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्तियां कुर्क की गई थीं। इसके बाद भी वह आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।
 
one lakh bounty killed by STF who had shot civil lawyer in broad daylight in Sultanpur 30 case registered
सिराज अहमद एनकाउंटर में ढेर। - फोटो : पुलिस
एसटीएफ को मौके से एक मोटरसाइकिल, दो पिस्टल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो वाई-फाई डोंगल, एक छोटा बैग और आधार कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद हुए हैं।
 
विज्ञापन
one lakh bounty killed by STF who had shot civil lawyer in broad daylight in Sultanpur 30 case registered
anuj crime - फोटो : iStock

30 संगीन मुकदमों का अपराधी

पुलिस के अनुसार, सिराज अहमद का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हत्या, हत्या के प्रयास और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) जैसी गंभीर धाराओं में करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य फरार आरोपियों की जानकारी जुटा रही है।

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि सिराज अहमद के सहारनपुर में मुठभेड़ के दौरान घायल होने की जानकारी मिली है। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी पहले ही एसटीएफ के साथ शेयर किया जा चुका है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed