{"_id":"6946e7032f6516ee8409fc25","slug":"selection-of-women-players-in-volleyball-and-kho-kho-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-146657-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: वॉलीबाॅल और खो-खो में महिला खिलाड़ियों का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: वॉलीबाॅल और खो-खो में महिला खिलाड़ियों का चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
पंत स्टेडियम में खो-खो का ट्रायल देती बालिकाएं। स्रोत- स्टेडियम
विज्ञापन
सुल्तानपुर। पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय महिला खेल समारोह के अंतर्गत खेल निदेशालय की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में वॉलीबॉल व खो-खो का जिला स्तरीय ट्रायल हुआ। जिले स्तर पर वॉलीबाॅल में प्रियांशी यादव, कशिश प्रिया, चारु गुप्ता, साजिया बानो, अंशिका, कामाक्षी यादव, शहनूर, अंशिका, समृद्धि चतुर्वेदी, साक्षी कसौधन व आरक्षित में लक्ष्मी गुप्ता का चयन हुआ है।
वहीं, खो-खो में शालू, रेनू, दीपिका, सिमरन, संगम, एलीना, अंशिका, आस्था सिंह, शिवानी, रिया चयनित हुईं। इन खिलाड़ियों का मंडलीय ट्रायल 22 दिसंबर को अयोध्या के डाभासेमर स्टेडियम में होगा।
क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि खिलाड़ी अपने साथ दो पासपोर्ट आकार की फोटो, आधार कार्ड के साथ मंडल चयन में प्रतिभाग करेंगे। वॉलीबाॅल और खो-खो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जौनपुर में 25 से 26 दिसंबर के मध्य आयोजित होगी। ट्रायल में मुनेंद्र मिश्रा, अनिल सोनी, सुमित यादव सहित स्टेडियम कोच आनंद श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, पुलक डे आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
वहीं, खो-खो में शालू, रेनू, दीपिका, सिमरन, संगम, एलीना, अंशिका, आस्था सिंह, शिवानी, रिया चयनित हुईं। इन खिलाड़ियों का मंडलीय ट्रायल 22 दिसंबर को अयोध्या के डाभासेमर स्टेडियम में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि खिलाड़ी अपने साथ दो पासपोर्ट आकार की फोटो, आधार कार्ड के साथ मंडल चयन में प्रतिभाग करेंगे। वॉलीबाॅल और खो-खो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जौनपुर में 25 से 26 दिसंबर के मध्य आयोजित होगी। ट्रायल में मुनेंद्र मिश्रा, अनिल सोनी, सुमित यादव सहित स्टेडियम कोच आनंद श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, पुलक डे आदि मौजूद रहे।
