{"_id":"6946e6b5085b794e540424cb","slug":"upanishad-rai-is-bringing-laurels-to-the-district-in-fin-swimming-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-146674-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: फिन स्विमिंग में जिले का नाम रोशन कर रहे उपनिषद राय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: फिन स्विमिंग में जिले का नाम रोशन कर रहे उपनिषद राय
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
कोच के साथ उपनिषद राय।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। बल्दीराय के शिवराजपुर भट्टपुरवा के उपनिषद राय ने कम उम्र में ही तैराकी की दुनिया में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मात्र 12 वर्ष की आयु में इनका चयन पांचवीं राष्ट्रीय फिन स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चयनित पांच खिलाड़ियों में उपनिषद सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।
ये फिन स्विमिंग के खिलाड़ी हैं, जो पानी के अंदर फिन (पंख जैसे उपकरण) की सहायता से की जाने वाली अत्यंत कठिन और तकनीकी तैराकी विधा है। अब तक कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
मात्र तीन वर्ष की उम्र से तैराकी का अभ्यास शुरू कर दिया था। उपनिषद के पिता उत्तम राय पटना में एक इलेक्ट्रानिक कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वे वहीं रहकर पढ़ाई और तैयारी करते हैं।
Trending Videos
ये फिन स्विमिंग के खिलाड़ी हैं, जो पानी के अंदर फिन (पंख जैसे उपकरण) की सहायता से की जाने वाली अत्यंत कठिन और तकनीकी तैराकी विधा है। अब तक कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मात्र तीन वर्ष की उम्र से तैराकी का अभ्यास शुरू कर दिया था। उपनिषद के पिता उत्तम राय पटना में एक इलेक्ट्रानिक कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वे वहीं रहकर पढ़ाई और तैयारी करते हैं।
