{"_id":"6946e872ec34939461058eba","slug":"husband-was-bludgeoned-with-a-sharp-weapon-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-146647-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: पति को धारदार हथियार से किया लहूलुहान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: पति को धारदार हथियार से किया लहूलुहान
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
एंबुलेंस में परिजनों के साथ घायल गया प्रसाद। -स्रोत-पुलिस
विज्ञापन
सुल्तानपुर। घरेलू विवाद में हलियापुर के पूरे लाला का पुरवा मजरे डोभियारा निवासी गया प्रसाद (35) को शुक्रवार रात घर पर पत्नी मीरा (32) ने धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी गया प्रसाद को पिठला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज, अयोध्या और फिर वहां से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गया प्रसाद की मां राम दुलारी ने हलियापुर थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि उनके पुत्र गया प्रसाद का अक्सर उनकी बहू मीरा से घरेलू विवाद होता था। शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे गया प्रसाद व मीरा के बीच कहासुनी शुरू हुई। बात बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। आरोप है कि इसी बीच पत्नी मीरा ने गया प्रसाद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले में गया प्रसाद के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट लगी। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। चीखने की आवाज सुनकर बगल कमरे में सो रही गया प्रसाद की पुत्री कविता (14) व बबीता (11) जाग गई। दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लहूलुहान गया प्रसाद को बेहोशी हालत में छोड़कर आरोपी पत्नी दरवाजे में कुंडी लगाकर बाहर निकल गई। ग्रामीणों के मुताबिक, घटना से नाराज गया प्रसाद के भाई व उसकी मां से भी मीरा की मारपीट हुई। घायल के भाई रामकुमार का कहना है कि परिजनों ने पत्नी मीरा को पकड़ना चाहा तो भागने लगी।
इस बीच वह चोटहिल हो गई। कुमारगंज के पिठला अस्पताल में इलाज कराने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मीरा को उसके मायके वाले अयोध्या के कुचेरा बाजार, हल्ले गांव लेकर चले गए हैं। हलियापुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि गया प्रसाद की मां राम दुलारी की तहरीर पर आरोपी मीरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
Trending Videos
गया प्रसाद की मां राम दुलारी ने हलियापुर थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि उनके पुत्र गया प्रसाद का अक्सर उनकी बहू मीरा से घरेलू विवाद होता था। शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे गया प्रसाद व मीरा के बीच कहासुनी शुरू हुई। बात बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। आरोप है कि इसी बीच पत्नी मीरा ने गया प्रसाद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमले में गया प्रसाद के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट लगी। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। चीखने की आवाज सुनकर बगल कमरे में सो रही गया प्रसाद की पुत्री कविता (14) व बबीता (11) जाग गई। दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लहूलुहान गया प्रसाद को बेहोशी हालत में छोड़कर आरोपी पत्नी दरवाजे में कुंडी लगाकर बाहर निकल गई। ग्रामीणों के मुताबिक, घटना से नाराज गया प्रसाद के भाई व उसकी मां से भी मीरा की मारपीट हुई। घायल के भाई रामकुमार का कहना है कि परिजनों ने पत्नी मीरा को पकड़ना चाहा तो भागने लगी।
इस बीच वह चोटहिल हो गई। कुमारगंज के पिठला अस्पताल में इलाज कराने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मीरा को उसके मायके वाले अयोध्या के कुचेरा बाजार, हल्ले गांव लेकर चले गए हैं। हलियापुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि गया प्रसाद की मां राम दुलारी की तहरीर पर आरोपी मीरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
