{"_id":"6946e6137e09edd48d0fdb58","slug":"no-resolution-even-after-complaints-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-146670-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: शिकायतों के बाद भी निस्तारण नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: शिकायतों के बाद भी निस्तारण नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनते डीएम व अन्य अधिकारी। स्रोत- सूचना विभाग
विज्ञापन
सुल्तानपुर। सदर तहसील में शनिवार को डीएम कुमार हर्ष, सीडीओ अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें 102 शिकायतें आईं, जिनमें 22 का मौके पर निस्तारण किया गया और अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को देते हुए डीएम ने एक हफ्ते के अंदर समाधान करने का निर्देश दिया।
..
केस-एक
शिकायतें की, नहीं हट सका अतिक्रमण
शहर के राजू, कैफ, संजय, दिनेश ने अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई। दिनेश ने बताया कि हर बार शिकायत पत्र दिया जाता है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती। अतिक्रमण से मेडिकल काॅलेज गेट के सामने जाम लगा रहता है। चौक, सब्जी मंडी, गंदानाला रोड, शाहगंज चौराहा आदि बाजार भी अतिक्रमण की चपेट में है।
केस-दो
राशन कार्ड में नाम बढ़वाने को लगा रहे चक्कर
धम्मौर से आए फैज ने बताया कि बहुत पहले का राशन कार्ड बना है। इसमें घर में कुछ लोगों का नाम नहीं है। नया नाम बढ़वाने के लिए दफ्तर का चक्कर लगाते थक गए। उम्मीद लेकर यहां आए हैं कि डीएम से गुहार के बाद नाम जुड़ जाएगा, लेकिन यहां भी आश्वासन देकर घर भेज दिया गया।
Trending Videos
..
केस-एक
शिकायतें की, नहीं हट सका अतिक्रमण
शहर के राजू, कैफ, संजय, दिनेश ने अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई। दिनेश ने बताया कि हर बार शिकायत पत्र दिया जाता है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती। अतिक्रमण से मेडिकल काॅलेज गेट के सामने जाम लगा रहता है। चौक, सब्जी मंडी, गंदानाला रोड, शाहगंज चौराहा आदि बाजार भी अतिक्रमण की चपेट में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस-दो
राशन कार्ड में नाम बढ़वाने को लगा रहे चक्कर
धम्मौर से आए फैज ने बताया कि बहुत पहले का राशन कार्ड बना है। इसमें घर में कुछ लोगों का नाम नहीं है। नया नाम बढ़वाने के लिए दफ्तर का चक्कर लगाते थक गए। उम्मीद लेकर यहां आए हैं कि डीएम से गुहार के बाद नाम जुड़ जाएगा, लेकिन यहां भी आश्वासन देकर घर भेज दिया गया।
