{"_id":"6949b3b06505bbdddc0f3e05","slug":"volunteers-received-support-for-capacity-building-at-the-training-camp-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1528949-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: प्रशिक्षण शिविर में स्वयंसेवकों को मिला क्षमता निर्माण का संबल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: प्रशिक्षण शिविर में स्वयंसेवकों को मिला क्षमता निर्माण का संबल
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:40 AM IST
विज्ञापन
शिविर में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन विश्वजीत श्रीवास्तव को सम्मानित करते चीफ वार्डन अमरनाथ मिश
विज्ञापन
लखनऊ। नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में स्वयंसेवकों को क्षमता निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। 90 वार्डन के तीसरे बैच के प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन विश्वजीत श्रीवास्तव ने सिविल डिफेंस के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में इससे बचाव को लेकर प्रशिक्षण बेहद जरूरी है और आगे भी ऐसी कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों पर चिंता जताते हुए कहा कि समय पर प्राथमिक उपचार मिलने से जनहानि में कमी लाई जा सकती है। यदि कोई वार्डन प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लेना चाहता है तो प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम की ओर से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र ने वार्डन को कर्तव्यनिष्ठा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस का उद्देश्य आम नागरिकों को आपदा और आपात परिस्थितियों के प्रति जागरूक करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी प्रशिक्षकों, अधिकारियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्टाफ अफसर ऋतु राज रस्तोगी, डीडब्ल्यू सुनील शुक्ला, नफीस अहमद, डीडीडब्ल्यू राम गोपाल, इमरान, संतोष, मनोज कुमार वर्मा, ऋषि कुमार, ममता, रानी, रेखा सहित अन्य वार्डन उपस्थित रहे।
Trending Videos
उन्होंने दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों पर चिंता जताते हुए कहा कि समय पर प्राथमिक उपचार मिलने से जनहानि में कमी लाई जा सकती है। यदि कोई वार्डन प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लेना चाहता है तो प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम की ओर से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र ने वार्डन को कर्तव्यनिष्ठा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस का उद्देश्य आम नागरिकों को आपदा और आपात परिस्थितियों के प्रति जागरूक करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी प्रशिक्षकों, अधिकारियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्टाफ अफसर ऋतु राज रस्तोगी, डीडब्ल्यू सुनील शुक्ला, नफीस अहमद, डीडीडब्ल्यू राम गोपाल, इमरान, संतोष, मनोज कुमार वर्मा, ऋषि कुमार, ममता, रानी, रेखा सहित अन्य वार्डन उपस्थित रहे।
