{"_id":"6969c8c8e03076ee0e08452c","slug":"weather-in-up-after-four-to-five-days-of-good-sunshine-the-weather-took-a-u-turn-dense-fog-covered-the-road-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather in UP: चार-पांच दिन अच्छी धूप निकलने के बाद मौसम का यूटर्न, सड़कों पर घना कोहरा, गलन बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather in UP: चार-पांच दिन अच्छी धूप निकलने के बाद मौसम का यूटर्न, सड़कों पर घना कोहरा, गलन बढ़ी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 16 Jan 2026 10:42 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में कई दिनों तक अच्छी धूप रहने के बाद मौसम ने अचानक बदलाव दर्ज किया है। शुक्रवार सुबह सड़कों पर घना कोहरा नजर आया और ठिठुरन के साथ गलन भी दर्ज की गई।
मौसम ने लिया यूटर्न
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में बीते चार-पांच दिनों तक अच्छी धूप निकलने के बाद शुक्रवार को फिर मौसम ने यूटर्न लिया है। हाल ये रहा कि सड़कों पर सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और गलन बढ़ी हुई महसूस हुई। ऐसे में सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए और लोग अलाव जलाकर तापते हुए दिखे। हालांकि, सवा दस बजे के करीब कोहरा छंटने लगा और कमजोर धूप खिली फिर भी गलन बरकरार रही।
कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जिलों में दृश्यता 20 मीटर से भी कम दर्ज की गई जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी नजर आई। कोहरे के चलते वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। खासकर हाईवे और ग्रामीण मार्गों पर हादसों की आशंका बनी रही।
ये भी पढ़ें - वजूद पर संकट... फिर भी तेवर बरकरार, मायावती ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, दोहराया संकल्प
ये भी पढ़ें - बुंदेलखंड से ग्राउंड रिपोर्ट: जहां किसानों ने दी जान, वहां जमीनों के दाम 5 गुना... एक्सप्रेस वे, व डिफेंस कॉरिडोर ने बदली तस्वीर
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सुबह-शाम घना कोहरा बने रहने की संभावना है। प्रशासन ने कोहरे को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। वाहन चालकों से धीमी गति से चलने, फॉग लाइट का प्रयोग करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने को कहा गया है। वहीं, लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह भी दी गई है।
Trending Videos
कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जिलों में दृश्यता 20 मीटर से भी कम दर्ज की गई जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी नजर आई। कोहरे के चलते वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। खासकर हाईवे और ग्रामीण मार्गों पर हादसों की आशंका बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - वजूद पर संकट... फिर भी तेवर बरकरार, मायावती ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, दोहराया संकल्प
ये भी पढ़ें - बुंदेलखंड से ग्राउंड रिपोर्ट: जहां किसानों ने दी जान, वहां जमीनों के दाम 5 गुना... एक्सप्रेस वे, व डिफेंस कॉरिडोर ने बदली तस्वीर
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सुबह-शाम घना कोहरा बने रहने की संभावना है। प्रशासन ने कोहरे को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। वाहन चालकों से धीमी गति से चलने, फॉग लाइट का प्रयोग करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने को कहा गया है। वहीं, लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह भी दी गई है।
