{"_id":"694c54b399948c256503ff2c","slug":"when-his-girlfriend-refused-to-marry-him-he-hanged-himself-lucknow-news-c-13-lko1096-1530470-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: प्रेमिका ने शादी से किया मना तो लगा लिया फंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: प्रेमिका ने शादी से किया मना तो लगा लिया फंदा
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 25 Dec 2025 02:31 AM IST
विज्ञापन
वंशित की फाइल फोटो।
विज्ञापन
लखनऊ। कृष्णानगर के एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी कानपुर रोड निवासी वंशित कांडा (23) ने मंगलवार शाम घर में फंदा लगाकर जान दे दी। उनकी मां अपर्णा ने बेटे की प्रेमिका व उसकी मां पर प्रताड़ना व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कृष्णानगर थाने में तहरीर दी है। वंशित के मामा विक्रम ने बताया कि वंशित ऐशबाग रेलवे वर्कशॉप में क्लर्क था। वह कुछ दिनों से छुट्टी पर था और घर पर ही रह रहा था। मंगलवार शाम उनकी मां अपर्णा नाश्ता देने के लिए जब उसके कमरे में गईं तो उसे पंखे के सहारे दुपट्टे से लटका देखा। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और वंशित को फंदे से उतारकर लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वंशित के परिवार में मां के अलावा दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। पिता राजेश की कोरोना काल में मौत हो गई थी और वंशित को उनकी जगह मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी।
मामा विक्रम के अनुसार वंशित का बीते पांच वर्ष से घर के पास की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नवंबर में युवती व उनकी मां ने वंशित को काफी बुरा भला कहा था और शादी करने से मना कर दिया था। इसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।
मां अपर्णा कांडा का आरोप है कि युवती व उसकी मां की प्रताड़ना से परेशान होकर बेटे ने आत्महत्या की है। एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है, मां के लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।
Trending Videos
मामा विक्रम के अनुसार वंशित का बीते पांच वर्ष से घर के पास की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नवंबर में युवती व उनकी मां ने वंशित को काफी बुरा भला कहा था और शादी करने से मना कर दिया था। इसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां अपर्णा कांडा का आरोप है कि युवती व उसकी मां की प्रताड़ना से परेशान होकर बेटे ने आत्महत्या की है। एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है, मां के लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।
