सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Wrestling Federation President Sanjay Singh said: I am not concerned with the dispute between wrestlers

कुश्ती महासंघ अध्यक्ष संजय सिंह बोले: पहलवानों के विवाद से मुझे मतलब नहीं, न मैं डमी कैंडीडेट और न रबर स्टैंप

अमर उजाला संवाद, गोंडा Published by: रोहित मिश्र Updated Sun, 24 Dec 2023 07:52 AM IST
सार

 सांसद ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को खेलों से जुड़ना चाहिए। उन्होंने खेल के क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं की सराहना की। कहा कि सांसद खेल स्पर्धा भी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का हिस्सा है।

विज्ञापन
Wrestling Federation President Sanjay Singh said: I am not concerned with the dispute between wrestlers
कार्यक्रम में संजय सिंह शामिल हुए। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सांसद खेल स्पर्धा-2023 के फाइनल राउंड का मुकाबला शनिवार की सुबह नंदिनीनगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुआ। प्रतियोगिता के आयोजक सांसद बृजभूषण शरण सिंह और भारतीय कुश्ती महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का औपचारिक आगाज किया। 

Trending Videos


 खिलाड़ियों संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि कुश्ती की बेहतरी के लिए खजाना खोला जाएगा। धन की कमी के चलते पहलवान का प्रदर्शन प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। दावा किया कि पहले कहा था चुनाव जीतने के बाद कुश्ती प्रतियोगिता कराएंगे। 28 व 29 दिसंबर दिसंबर को प्रतियोगिता कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो पहलवान अनावश्यक विवाद कर रहे हैं उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। न ही मैं डमी कैंडीडेट हूं और न रबर स्टैंप। पहले से ही मैं कुश्ती महासंघ में हूं। खिलाड़ियों का साल बर्बाद न हो इसलिए प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिसमें सभी खिलाड़ी शामिल होंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


 सांसद ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को खेलों से जुड़ना चाहिए। उन्होंने खेल के क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं की सराहना की। कहा कि सांसद खेल स्पर्धा भी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का हिस्सा है। उद्घाटन सत्र के बाद पांच दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन बालक व बालिकाओं के 200, 400 और 1600 मीटर दौड़ के साथ ही लंबी कूद, रस्साकशी और क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई। पहले दिन बालकों के जूनियर 400 मीटर दौड़ में तरबगंज के मुकेश मौर्या ने 55.60 सेकेंड के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। पंड़री कृपाल के राम गुप्ता को दूसरा और और रुपईडीह के आनंद शुक्ला को तीसरा स्थान मिला। सीनियर वर्ग में झंझरी के शिव शुक्ला पहले, युवराज सिंह हलधरमऊ दूसरे और संजीव सिंह फखरपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

 बालिकाओं के सीनियर वर्ग में 400 मीटर दौड़ में पहला स्थान बेलसर की सोनम, सुधा पांडेय नवाबगंज ने दूसरा और पूजा साहनी परसपुर ने तीसरी स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर में सालमुननिशां बेलसर पहले, कोमल यादव तरबगंज दूसरे और आलिया फखरपुर तीसरे स्थान पर रहीं। बालिकाओं के जूनियर वर्ग में 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान बेलसर की सोहिनी ने हासिल की। जबकि निष्ठा रुपईडीह को दूसरा और मनीषा झंझरी को तीसरा स्थान मिला। 

17 प्रकार के खेलों का आयोजन 
 सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के 17 विकासखंडों के 50 हजार खिलाड़ी शामिल हुए। 17 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली, वालीबाल, पावर लिफ्टिंग आदि शामिल है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed