{"_id":"6975357241758409f8077d87","slug":"youth-will-be-introduced-to-sindhi-language-and-culture-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1575913-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: सिंधी भाषा और संस्कृति से रूबरू होंगे युवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: सिंधी भाषा और संस्कृति से रूबरू होंगे युवा
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। चेट्टी चंद मेला कमेटी, हरिओम मंदिर और उतर प्रदेश सिंधी अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 26 जनवरी को होने वाले सिंधी सांस्कृतिक उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। समारोह के लिए सिंधी समाज की ओर से बैठक शनिवार को हजरतगंज स्थित लॉन में की गई। निर्णय लिया गया कि समारोह में समाज के सभी लोगोें को सिंधी भाषा में ही बात करनी होगी। इस नियम को तोड़ने वाले पर जुर्माना लगेगा।
मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी ने बताया गया कि आयोजन हजरतगंज स्थित मोती महल वाटिका के बगल में स्थित रिचरिच लॉन में होगा। शुभारंभ झंडारोहण के साथ रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर होगा। मुंबई के सिंधी गायक निखिल भगत की संगीतमयी प्रस्तुतियां होंगी। समाज के सभी लोग सिंधी वेशभूषा में सज-धजकर ढोल-नगाड़े पर नृत्य करेंगे। सिंधी व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। डांडिया-भंगड़ा और देशभक्ति गीतों पर सभी झूमेंगे।
सबसे अच्छे स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल संचालकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बेहतर कार्य करने वाली कुछ सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। चिकित्सा स्वस्थ सेवाएं जैसे जरूरतमंदों को मुफ्त दवाई वितरण के साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंटों का पैनल सरकारी व प्राइवेट नौकरियों की जानकारियां साझा करेगा। अमर शहीद हेमू कालाणी जैसे समाज के अन्य वीर सपूतों की प्रदर्शनी से युवा पीढ़ी को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर चेट्टी चंद मेला कमेटी के अध्यक्ष रतन मेघानी, संरक्षक अशोक चांदवानी, महामंत्री संजय जसवानी, कोषाध्यक्ष सतेंद्र भावनानी, जेपी नागपाल, किशनचंद बमबानी, राम बालानी, हंसराज राजपाल, राजू जसवानी, श्याम कृषनानी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी ने बताया गया कि आयोजन हजरतगंज स्थित मोती महल वाटिका के बगल में स्थित रिचरिच लॉन में होगा। शुभारंभ झंडारोहण के साथ रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर होगा। मुंबई के सिंधी गायक निखिल भगत की संगीतमयी प्रस्तुतियां होंगी। समाज के सभी लोग सिंधी वेशभूषा में सज-धजकर ढोल-नगाड़े पर नृत्य करेंगे। सिंधी व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। डांडिया-भंगड़ा और देशभक्ति गीतों पर सभी झूमेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे अच्छे स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल संचालकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बेहतर कार्य करने वाली कुछ सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। चिकित्सा स्वस्थ सेवाएं जैसे जरूरतमंदों को मुफ्त दवाई वितरण के साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंटों का पैनल सरकारी व प्राइवेट नौकरियों की जानकारियां साझा करेगा। अमर शहीद हेमू कालाणी जैसे समाज के अन्य वीर सपूतों की प्रदर्शनी से युवा पीढ़ी को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर चेट्टी चंद मेला कमेटी के अध्यक्ष रतन मेघानी, संरक्षक अशोक चांदवानी, महामंत्री संजय जसवानी, कोषाध्यक्ष सतेंद्र भावनानी, जेपी नागपाल, किशनचंद बमबानी, राम बालानी, हंसराज राजपाल, राजू जसवानी, श्याम कृषनानी आदि मौजूद रहे।
